भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं गुना लोकसभा से प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तीखा कटाक्ष किया है। कहा है जी हुजूरी करते रहो तो खुश रहते हैं महाराज, अब कुछ बोला है तो उबले उबले घूम रहे हैं।
शिवपुरी में मेडीकल कॉलेज विवाद के मामले में सीएम का कहना है कि कई वर्षों से वे जीतते आ रहे हैं। दस साल से यूपीए की सरकार है। यदि मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रति वे (सिंधिया) गंभीर होते तो एक साल पहले या दो साल पहले कुछ प्रयास करते। विधानसभा चुनाव तो हार गए और लोकसभा की पराजय भी नजर आ रही है। इसलिए अचानक जागे।
19 फरवरी को चिट्ठी आई कि शिवपुरी को मेडिकल कॉलेज के लिए चिन्हित किया गया है। कोई जमीन नहीं देखी और न ही कोई बजट है। इसके बावजूद उन्होंने शिलान्यास कर दिया। यह बोल रहे हैं तो अब महाराज उबले-उबले पड़ रहे हैं। मैं फिर कहता हूं कि यह जनता को धोखा देना है। भ्रम पैदा करना व झूठी वाहवाही लूटने जैसा है। कागज के टुकड़े पर कहीं मेडिकल कॉलेज खुलता है? इन्हें पता है कि सरकार नहीं आने वाली है। केवल खुद जीतने के लिए भ्रम पैदा कर रहे हैं।
सिंधिया द्वारा मांगे गए इस्तीफे के जवाब में शिवराज सिंह ने कहा कि जी हुजूरी करते रहे तो खुश रहते हैं। मैंने कह दिया तो उबले-उबले फिर रहे हैं। मैं तो 165 सीटें लेकर आया हूं, इस्तीफा क्यों दूं? मैं उनसे इस्तीफा इसलिए नहीं मांग रहा, क्योंकि वो चुनाव के बाद मंत्री रहेंगे ही नहीं।