भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि जो वातावरण दिखाई दे रहा है उसके बाद तो यही कहा जा सकता है कि छिंदवाड़ा में 34 साल का रिकार्ड टूटेगा और हम कमलनाथ को हराएंगे।
प्रमुख हिन्दी अखबार दैनिक भास्कर को दिए एक स्पेशल इंटरव्यू में शिवराज सिंह ने कहा कि
देखिए, जिस तरह का वातावरण बना है आम जनता को लगता है कि मजबूत और स्थिर सरकार भाजपा दे सकती है। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं। यदि कोई चुनाव के समय साथ आ रहा है तो हम कोशिश कर रहे हैं कि देख व सोच विचार कर निर्णय लें। कोई समर्थन दे रहा है। कोई पार्टी के साथ जुड़ रहा है। उसी का हम स्वागत कर रहे हैं।
छिंदवाड़ा के संदर्भ में शिवराज ने कहा कि मुझे जो वातावरण दिख रहा है उससे लगता है कि जनता इस बार पूरी तरह रिकॉर्ड तोडऩे की तैयारी में है। फसल के समय भारी गर्मी में भी लोगों का उत्साहपूर्वक आना और समर्थन देना यही संकेत दे रहा है।