भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता का यह आलम होगा, शायद किसी ने सोचा भी ना होगा। वो गैर हिन्दी राज्यों में भी लोकप्रिय हैं। प्रत्याशियों ने उनकी डिमांड की है और उनके भाषणों को ट्रांसलेट करके सुनाया जा रहा है।
तेलंगाना में यही हुआ। यहां उन्होंने दो आमसभाएं लीं। शिवराज सिंह ने अपना भाषण हिन्दी में दिया फिर ट्रांसलेटर ने उसे तमिल में सुनाया। चौहान ने तेलंगाना के वारंगल जिले में जनगांव और करवान विधान सभा के जियागुडडा में चुनावी सभाओं का संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस तेलंगाना राज्य बनाने का श्रेय ले रही है जबकि तेलंगाना राज्य बनाने का श्रेय यहां के युवाओं और भारतीय जनता पार्टी को जाता है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना राज्य को देश का अग्रणी प्रदेश बनायेगी जब केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश को बर्बाद कर दिया। जनसभाओं में उपस्थित जन समुदाय ने उत्साह से चौहान का स्वागत किया और तालियां बजाई।