भोपाल| लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश के 10 संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है। इस चरण में एक करोड़ 69 लाख 81 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें से एक तिहाई अर्थात 58 लाख से ज्यादा मतदाता युवा हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में 16वीं लोकसभा के सदस्यों के निर्वाचन के लिए 24 अप्रैल को जो मतदान होगा, उसमें 10 संसदीय क्षेत्र विदिशा, देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इन्दौर, खरगोन, खण्डवा और बैतूल के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। मतदाताओं में 87,81,495 पुरुष और 81,71,514 महिलाएं शामिल हैं।
इस चरण के तहत जिन 10 संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है, उनमें मतदाताओं की संख्या के लिहाज से सबसे बड़ा संसदीय क्षेत्र इंदौर है, जहां मतदाताओं की संख्या 21 लाख से अधिक है, वहीं उज्जैन में सबसे कम करीब 15 लाख मतदाता हैं।
इस चरण के तहत होने वाले मतदान में 18-19 आयु वर्ग के छह लाख 43 हजार 788 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं 20-29 आयु वर्ग के 52,3,867 मतदाता वोट देंगे। इस प्रकार इस चरण में 58,47,655 युवा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 31,16,140 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 27,31,343 है।