भोपाल। खंडवा जाकर नरेन्द्र सिंह तोमर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव का उपहास क्या उड़ाया, पूरी की पूरी कांग्रेस ही तिलमिला उठी। कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय से जारी एक बयान में केके मिश्रा ने तोमर से पूछा है कि पहले वो ये तो बता दें कि मुरैना से क्यों भागे?
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के0के0 मिश्रा ने रविवार को भाजपा प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान के पक्ष में खण्डवा आये भाजपा के प्रदेषाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह कहे जाने पर कि कांग्रेस प्रत्याशी व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव की क्षेत्र में एक भी उपलब्धि नहीं है। उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शायद स्थानीय भाजपा नेताओं ने उन्हें खण्डवा की भौगोलिक स्थिति और श्री अरूण यादव द्वारा मात्र 5 वर्षों में किये गये विकास कार्यों के सामान्य ज्ञान से अवगत नहीं कराया गया, अन्यथा तोमर को झूठ नहीं बोलना पड़ता।
उन्होनें कांग्रेस पार्टी की ओर से श्री तोमर को यादव द्वारा कराये गये लगभग 2100 करोड़ रूपयों से अधिक की राशि से केन्द्रीय सहयोग, 19 करोड़ रूपयों की राशि सांसद निधि से कराई गई बड़ी योजनाएॅ व निर्माण कार्य सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, छात्रावास, स्टेडियम, अजा जजा छात्रावास, रेल्वे, पुलपुलिया, सड़क निर्माण, बायपास, गाॅव गाॅव बिजली, पुल-नहर निर्माण, पाॅली क्लिनिक, केन्द्रीय विद्यालय, जैसी अनेक योजनाओं की विनम्रतापूर्वक जानकारी देते हुए उनसे आग्रह किया है कि वे उनकी पार्टी व सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान इस जानकारी को झूठा न समझें और यदि वे इनका अवलोकन करना चाहें तो कांग्रेस पार्टी उन्हें विनम्रतापूर्वक इनके अवलोकन कराने हेतु आग्रह करती है। यदि वे इसका अवलोकन करने पधारेंगें कांग्रेस पार्टी उनके प्रति आभारी रहेगी।
वहीं मिश्रा ने अरूण यादव की मात्र पाॅच वर्षों में उक्त महत्वपूर्ण उपलब्धियों से अनभिज्ञ श्री तोमर से यह भी जानना चाहा है कि यदि उन्होनें अपने पूर्व निर्वाचन क्षेत्र मुरैना में विकास की गंगा बहाई थी तो उस निर्वाचन क्षेत्र से पलायन कर उन्हें ग्वालियर भागने की आवष्यकता क्यों पड़ी ? यह कारण भी उन्हें सार्वजनिक करना चाहिए ।