भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता ने योग शिक्षक रामदेव द्वारा नसरूल्लागंज में दिये बयान को कपटपूर्ण बताते हुए उन्हें ‘कपट गुरू’ की संज्ञा दी है। श्री गुप्ता ने कहा है कि रामदेव को बताना चाहिए कि गुजरात में चल रहे 39 कत्लखानों के मालिक कौन हैं और उनसे मोदी के क्या रिश्ते हैं ?
उन्होंने रामदेव से पूछा है कि मोदी के गुजरात में पोरबंदर जैसे बापू के जन्म स्थान पर कत्लखाने क्यों चल रहे हैं ?
श्री गुप्ता ने कहा है कि कपटपूर्ण बयान देने वाले रामदेव जैसे लोग ही ‘‘गेरूए वस्त्रों’’ की छवि धूमिल कर रहे हैं। अलवर की सभा में रामदेव द्वारा फुसफुसा कर उम्मीदवार से धन की बात सार्वजनिक न करने के प्रकरण पर सफाई मांगते हुए श्री गुप्ता ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी जनता को बतायें कि क्या रामदेव भी प्रत्याशियों तक धन पहुंचाने का एक चैनल हैं और रामदेव चुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशियों को जो धन बांटते फिर रहे हैं, वह काला धन है या सफेद।