छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर शहर एक निजी स्कूल की 15 वर्षीय छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी शिक्षक रविवार को स्कूल में पढने वाली छात्रा को बहला फुसलाकर अपने साथ टीकमगढ ले गया। वहां लेकर आरोपी ने उसको बंधक बनाकर दुष्कर्म किया लेकिन, जब शाम तक लडकी नहीं लौटी तो थाने में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पीडिता को मुक्त करवाया। पीडिता ने अपने बयान में बताया कि शिक्षक घुमाने के बहाने टीकमगढ लेकर आया था और वहां पर लाकर उसने उसे बंधक बना लिया और इसके बाद दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण और रेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।