बलात्कारी से बचने पहाड़ी से कूद गई नाबालिग

छतरपुर। हैवान ने जब नाबालिग की इज्जत पर हमला बोल दिया तो वह पहाडी से कूदकर आबरू बचाने में कामयाम हो गई लेकिन, इस दौरान मासूम गंभीर घायल हो गई। मध्यप्रदेश के छतरपुर में यह सनसनीखेज मामला सामने आया है। फिलहाल, घायल नाबालिग का अस्पताल में उपचार जारी है।
थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोमवार को 10 वर्षीय बालिका शौच के लिए गांव से दूर पहाडी पर गई थी, तभी बालिका का पीछा करते हुए गांव का ही एक शख्स वहां पहुंच गया। अकेले का फायदा उठाकर आरोपी ने लडकी से छेडछाड शुरू कर दी। इस पर लडकी ने घबराकर शोर मचाना शुरू कर दिया।

इतने में आरोपी ने उसकी इज्जत पर धावा बोल दिया और दुष्कर्म की कोशिश की। लेकिन, वह आरोपी के चंगुल से छूटकर भागी और पहाडी से छलांग लगा दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। चीखे सुनकर जब वहां गांव के लोग पहुंचे तो बालिका को खाई में पडे देखा और तुरंत निकाला। लेकिन, बालिका गंभीर घायल हो चुकी थी और उपचार के लिए अस्पताल ले गए। होश में आने पर पीडिता ने आपबीती सुनाई और फिर आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!