भोपाल। मध्यप्रदेश के एक युवक की कतर में हत्या कर दिए जाने के समाचार मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि वो कतर में नौकरी करने के लिए गया था एवं साथी कर्मचारी ने उसकी हत्या की है।
दुबई से मिल रही खबरों के अनुसार कतर में एक 43 वर्षीय भारतीय को अपने ही हमवतन साथी की हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। कंपनी के द्वारा रहने के लिए दी गई जगह पर एक लोहे की छड़ से उसने अपने साथी की हत्या की।
तिरूवअनंतपुरम के रहने वाले सांथि श्याम कृष्णन नायर को शनिवार को मध्यप्रदेश के सिंधरी के रहने वाले मोहम्मद रिज़वान उल हक उम्र 26 की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है।