सिंधिया और कमलनाथ से शिवराज की फिक्सिंग: गौर ने किया इशारा

भोपाल। कमलनाथ, सिंधिया और शिवराज के बीच चुनाव फिक्सिंग का खुलासा भोपाल के सांध्य दैनिक प्रदेश टुडे ने किया है। केबीनेट मिनिस्टर बाबूलाल गौर के हवाले से बताया गया है कि मध्यप्रदेश की कुछ सीटों पर भाजपा ने फिक्सिंग कर ली थी और वहां चुनाव जीतना मुश्किल है।

सनद रहे कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित उनके मंत्रीमंडल के तमाम गणमान्य मध्यप्रदेश में मिशन 29 की फतह का दावा कर रहे हैं, इसके इतर मंत्री बाबूलाल गौर ने कुछ और ही बयां कर दिया है। पढ़िए बाबूलाल गौर की बयानी:-

गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने अपने ही दल पर निशाना साध दिया है। भाजपा के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी पर भी उन्होंने निशाना साधा है। इशारे में सिंधिया/कमलनाथ समेत कई सीटों पर फिक्सिंग का अंदेशा तक गौर ने जतला दिया है।

मध्यप्रदेश में भाजपा ने ‘मिशन-29’ के लिए काम किया। पार्टी मिशन को फतह करने की उम्मीद जतला रही है। उधर गौर ने आधा दर्जन के आसपास सीटें कांग्रेस को मिलने की संभावना जताई है। एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में गौर ने ये सीटें नहीं मिल पाने की वजह बड़े नेताओं की बेरूखी को बताया है।

छिंदवाड़ा-गुना हारेंगे
गौर ने कहा कि हम छिंदवाड़ा और गुना तयशुदा हार रहे हैं। ग्वालियर, सतना, सीधी, रीवा और मंदसौर सीटें भी भाजपा को मिल पाना मुश्किल हैं। आधा दर्जन के करीब जो सीटें मिलना मुश्किल हैं, उनकी हार की संभावनाओं की खास वजह...दिल्ली के बड़े नेताआें के प्रचार के लिए नहीं जाना है।

हार सकते हैं तोमर...
गौर ने नामों का खुलासा तो नहीं किया, मगर उनके इशारों के अर्थ निकाले जा रहे हैं। पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी छिंदवाड़ा में प्रचार के लिए नहीं गए हैं। कार्यक्रम बनकर स्थगित होने की सुगबुगाहट भी रही हैं।

गौर बोले...सॉरी:
बाबूलाल गौर ने प्रदेश टुडे से कहा, आधा दर्जन के करीब सीटें भाजपा को मिल पाने की संभावनाएं नहीं हैं। गौर के मुताबिक ग्वालियर में नरेंद्र सिंह तोमर भी संकट में हैं। उनसे पूछा गया कौन बड़े नेता प्रचार के लिए नहीं आए? गौर ने कहा, ‘सॉरी।’ सॉरी कहते हुए, उन्होंने फोन काट दिया।

सभी 29 सीटें जीतेंगे
शिवराज कैबिनेट के अन्य वरिष्ठ सहयोगी कैलाश विजयवर्गीय ने गौर के बयान पर नाइत्तेफाकी जताई। विजयवर्गीय ने कहा, भाजपा सभी 29 सीटें जीत रही है। बड़े नेताओं के प्रचार पर न जाने संबंधी गौर के दावे को उन्होंने गलत बताया।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!