भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने संजय पाठक के उस बयान पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी के अलावा शिवराज भी अच्छे प्रधानमंत्री हो सकते हैं।
पार्टी कार्यालय पहुंचे प्रभात झा ने कहा कि, मैं इस विषय पर बोलकर झगड़ा कराना नहीं चाहता। जब उनसे पूछा गया कि संजय पाठक ने व्यापमं घोटाले पर याचिका दायर कर रखी है, तो अब क्या होगा? झा ने कहा कि यह संजय को निर्णय लेना कि इस मामले में वे क्या करना चाहेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के नेता मानक अग्रवाल ने संजय पाठक के भाजपा में जाने के बाद बयान दिया था कि कांग्रेस का कचरा भाजपा में चला गया है। इस पर झा ने प्रतिक्रिया था, जिसे मानक आज कचरा बोल रहे हैं, वहीं कल तक कांग्रेस में स्वर्ण कलश था।