ग्वालियर। लोकायुक्त पुलिस ने दतिया की ग्राम पंचायत हथलई के सचिव उमेश भार्गव के घर आय से अधिक सम्पत्ति मिलने की शिकायत पर एसपी संतोष सिंह गौर के निर्देश पर छापा मारकर करीब 1 करोड़ रूपये की सम्पत्ति बरामद की है।
जीएसपी धर्मवीर सिंह भदौरिया के नेतृत्व में मारे गये छापे में पंचायत सचिव उमेश भार्गव के घर से कई जगहों पर जमींन में निवेश के कागज व दतिया के रामनगर काॅलौनी में कई लाख रूपये का मकान ट्रेक्टर तथा अन्य अचल सम्पत्ति मिली है। वर्ष 1995 में मात्र 500 रूपये से नौकरी शुरू करने वाले उमेश भार्गव ने पूरे कुनवे को एक-एक कर पंचायत सेवा में लगा दिया। लोकायुक्त अधिकारी यह भी पता लगा रहे हैं कि किस तरकीब से अपने परिवार के सदस्यों को नौकरी पर लगा लिया।
डीएसपी धर्मवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि करीब 30 बीघा जमींन और मकान ट्रेक्टर आदि के कागज मिले हैं, पंचायत सचिव की शिकायत दतिया कलेक्टर तथा केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री प्रदीप जैन को की गई थी। स्वयं प्रदीप जैन ग्राम हथलई पहुंचे थे और दतिया कलेक्टर को कार्यवाही के लिये निर्देशित किया था। शिकायत बुन्देलखण्ड पैकेज में भ्रष्टाचार करने की थी, लेकिन सचिव को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त था, जिसके कारण कोई कार्यवाही नहीं हो सकी थी। अब लोकायुक्त दस्तावेज एकत्रित कर रहा है बताया गया कि पंचायत राज में 19 साल में सेवा की जगह मेवा उक्त कर्मचारी खाने लगा। उसे लगा कि इस विभाग में कोई देखने सुनने वाला नही हैं।
संत लाते हैं साथ में बसंत: मुनिश्री पुलक सागर महाराज
डबरा। राष्ट्रसंत जैन मुनि श्री पुलक सागर महाराज ने ग्वालियर से पैदल डबरा पहुंचकर सुमंगला स्कूल के पास मैदान में प्रवचन करते हुये, कहा कि संत आते हैं तो अकेले नहीं आते किसी भी नगर में संतों का आगमन होना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य होता है वे अपने साथ बसंत को भी साथ लेकर आते हैं। संत ने कहा वैसे भी उबरा का नाम बसंतीलाल के नाम से जाना जाता है। मुनि श्री ने कहा कि जहां संत वहां बसंत। चार दिन के लिये आया हूँ, चार दिन की जिंदगी है, उन्होंने लोगों से कहा कि तुम भी चार कदम चलकर कार्यक्रम सुनने आना। चार कदम चलने की ईमानदारी रखना, चार कदम चलोगे तो हजार कदम ईश्वर चलकर आपके पास आयेगा, तुम्हारे निमंत्रण पर मैं आया हूँ, मैं बहुत बड़ा संत नहीं हूँ, सबसे आखिरी में मेरा नाम आता है। मेरे पास पूरा सागर उड़ेलने की शक्ति नही हैं, परंतु एक गागर चार दिन में उड़ेल दूंगा। प्यास छोटी सी गागर से बुझ जाती है, संत श्री ने कहा कि भगवान महावीर के समय नदी पर शेर और गाय साथ पानी पीते थे, मैं चार दिन में इतना कर जाऊँगा कि लोग आपस में प्यार करें, घर अशांति कर मंदिर में शांति ढूंढ़ते हैं, घर में माँ-बाप की पूजा नहीं करते मंदिर में पत्थर की पूजा करते हैं। नादान हो गये हैं लोग, उन्होंने कहा कि घर से निकलते समय किसी को साथ लेकर चलना चाहिए। संत श्री ने कहा कि हिन्दू, मुसलमान, जैन तथा जिसे धर्म से नफरत हो, संतों से परहेज हो, मेरे सत्संग में जरूर आयें। जहां खून बहता हो वहां अहिंसा की धार बहाने वाला ही संत है। आदमी के भीतर प्रेम की ज्योति जलनी चाहिए। पड़ौसी के घर व मोहल्ले में उजाला रखो जीना सार्थक हो जायेगा। पापों से डरो तो जिंदगी सुधर जायेगी। संतों से मत डरो, पास से डरो। इससे पूर्व नगर आगमन पर पिछोर तिराहे पर जैन समाज के लोगों ने मुनि श्री का स्वागत किया। बीरेन्द्र जैन, भरत जैन, सुमद जैन, हरीशंकर जैन, एम.बी. जैन, कल्ले जैन, विनय जैन, प्रकाश जैन, रामजीलाल जैन, अरविन्द कुमार जैन, राजेन्द्र जैन, ऋषभ जैन तथा अन्य प्रमुख लोगों ने मुनि श्री का नारियल भेंट कर स्वागत किया।
कलयुगी पिता ने शराब के लिये बच्ची को बेचा
ग्वालियर। दतिया थाना कोतवाली थाना क्षेत्र में शराबी पिता मोहन केवट ने डेढ़ साल की दुधमुंही बच्ची राधिका को शराब के लिये, बेच दिया। मोहन केवट की पत्नी गरीब मजदूर महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने शराबी पिता मोहन केवट और शराबी दोस्त विनोद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पत्नी का यह भी संदेह है कि 6 माह पूर्व 10 साल का बड़ा बेटा पुष्पेन्द्र संदिग्ध हालत में लापता हुआ था, उसकी गुमशुदगी दर्ज है, पुष्पेन्द्र की माँ का आरोप है कि उसके पति ने ही शराब के लिये बेटे को बेचा है।
महिलाओं के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगायें कैमरे: हाईकोर्ट
ग्वालियर। हाईकोर्ट की ग्वालियर खण्डपीठ के न्यायमूर्ति जस्टिस एसके गंगेले और जस्टिस डीके पालीवाल ने शहरवासी शिवमोहन सिंह कुशवाह की ओर से अधिवक्ता पवन विजयवर्गीय द्वारा लगाई गई जनहित याचिका पर स्थानीय निकायों, पुलिस और प्रशासन की भूमिका तय करते हुये 11 निर्देश जारी किये हैं, महिला हैल्प लाइन बनाने पीडि़ता को तत्काल पुलिस मदद मुहैया कराने सभी गल्र्स काॅलेजों में सिविल वर्दी में पुलिस लगाने, महिलाओं और छात्राओं की भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीबी कैमरे लगाने व हर पार्क के गेट पर चैकीदार लगाने, नगर के हर मार्ग और काॅलौनियों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने, व्यस्त इलाकों में पार्किंग तय करने तथा महिलाओं और बच्चों से जुड़े लैंगिग अपराधों में दर्ज करने के लिये अलग से एक स्पष्ट नीति बनाने के निर्देश दिये।
युवती ने लगाई फांसी
ग्वालियर। पाताली हनुमान इलाके में रेणु परमार नामक 21 वर्षीय बीएससी पास लड़की ने सुबह के समय घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। नगर निरीक्षक हजीरा थाना श्री मुदगल ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि वह अपनी बहिन से परेशान थी। यह बात सुसाइट नोट में लिखी है, पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
एसडीएम स्टेनो के घर हुई चोरी
डबरा। अज्ञात चोरों ने एसडीएम स्टेनो राजेश सैनिक के पैत्रिक घर जिसमें उसकी माँ इन्दिरा देवी निवास करती हैं, में घुसकर सामान चोरी कर लिया। सुबह बच्चो के आने पर चोरी का पता चला। चूंकि इन्दिरा देवी उज्जैन किसी शादी समारोह में गई हैं, इसलिये कितनी चोरी हुई पता नहीं चल सका। इसके अलावा चोरों ने कमलेश्वर काॅलौनी निवासी श्याम पांडे के घर से 50 हजार रूपये की चोरी कर ली व सराफा बाजार में जसवंत बघेल के यहां करीब 14 लाख रूपये की चोरी का भी पता नहीं लग सका है।
45 दिन से घूम रही लंदन की डिग्री की फाइल
ग्वालियर। लंदन से डिग्री लाई छात्रा अर्चिता जैन द्वारा वर्ष 2011 में लंदन युनिवर्सिटी से इकोनामिक्स एवं मैनेजमेंट सब्जेक्ट में बीएससी की डिग्री प्राप्त की अब जीवाजी युनिवर्सिटी से वह एमबीए जनरल करना चाहती हैं। 45 दिन से जेएयू की लचर व्यवस्थाओं में छात्रा पिस रही है। अधिकारी यह निर्णय नहीं ले पा रहे कि उसकी डिग्री मान्य की जाये या नहीं। टालमटोल की नीति से अधिकारी अध्यादेश के पन्ने ही नहीं पलटना चाहते हैं।