उमा भारती का प्रचार करने जाएगी मध्यप्रदेश सरकार

shailendra gupta
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति से बेदखल कर दी गईं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की मदद के लिए अब मध्यप्रदेश सरकार झांसी जाएगी। शिवराज मंत्रीमंडल के प्रमुख माननीय श्री नरोत्तम मिश्रा सहित संगठन मंत्री अरविंद मैनन भी 25 अप्रैल को झांसी पहुंच जाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने बताया कि पार्टी पदाधिकारी, संगठन मंत्री एवं कार्यकर्ता 25 अप्रैल को उत्तरप्रदेश चुनाव प्रचार में पहुंचेंगे। पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री अरविन्द मेनन 25 अप्रैल को झांसी पहुंचेगे और सुश्री उमा भारती के समर्थन में चुनाव प्रचार कार्यक्रम की समीक्षा कर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करेंगे। वरिष्ठ मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा 25 अप्रैल को झांसी पहुंचकर चुनाव प्रचार में भाग लेंगे। पूर्व विधायक श्री नरेन्द्र बिरथरे, श्री केशव भदौरिया, श्री भगवानदास सबनानी, श्री शैलेन्द्र शर्मा, श्री बिहारीसिंह सोलंकी, टीकमगढ़ के जिला अध्यक्ष श्री अभय यादव एवं श्री सुधीर अग्रवाल सहित विधायक, पूर्व विधायक, जिला पदाधिकारी, अषोक नगर जिला पदाधिकारी झांसी संसदीय क्षेत्र में सुश्री उमा भारती के समर्थन में जुटेगे।

उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश के लखनऊ संसदीय क्षेत्र में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह के समर्थन में पहले ही प्रदेष के कार्यकर्ता कार्य में जुट गए है। इनमें श्री बृजमोहन पाण्डे, श्री प्रदीप जोषी, श्री नीरज चैरसिया सहित बडी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल है। हमीरपुर क्षेत्र में पार्टी प्रत्याषी के समर्थन में संगठन मंत्री श्री चन्द्रप्रकाश मिश्रा, सांसद श्री जितेन्द्रसिंह बुन्देला, डाॅ. रामकृष्ण कुसमरिया, श्री मानवेन्द्र सिंह, डाॅ. घासीराम पटेल, छतरपुर के पदाधिकारी चुनाव प्रचार में भाग लेंगे।

श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने बताया कि जालौन गरोठ क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए प्रदेष शासन के राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य, संगठन मंत्री श्री सत्येन्द्र भूषण के नेतृत्व में भिण्ड, दतिया के पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का दल पहुंच रहा है। बांदा संसदीय क्षेत्र में सांसद श्री गणेष सिंह, संगठन मंत्री श्री अजय पाण्डे, सतना के विधायक पदाधिकारियों सहित 22 सदस्यों का दल पहुंच गया है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!