अंतत: काम आया भाजपाई दवाब, कमलनाथ को आयोग ने थमाया नोटिस

भोपाल। केन्द्रीय मंत्री और छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कमलनाथ को निर्वाचन अधिकारी ने 15 लाख रुपए खर्च में जोड़ने का नोटिस थमा दिया है।

यह नोटिस हवाई यात्राएं के खर्च को चुनाव व्यय में शामिल न करने की शिकायत को देखते हुए दिया गया है। भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक अनिल माधव दवे ने दो दिन पहले चुनाव आयोग को इसकी शिकायत की थी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के मुताबिक, भाजपा ने शिकायत की थी कि कमलनाथ ने चुनाव के दौरान 86 बार लैंडिंग और टेक आॅफ किया है। लोक निर्माण विभाग हेलीपेड बनाने का चार्ज पांच हजार रुपए वसूल करता है।

इस हिसाब से जो राशि चुनाव व्यय में शामिल होनी चाहिए थी वो कमलनाथ की ओर से घोषित नहीं की गई। शिकायत की जांच के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी छिंदवाड़ा ने कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न 15 लाख रुपए का खर्च चुनाव व्यय में जोड़ दिया जाए। बताया जा रहा है कि जवाब से संतुष्ट न होने पर खर्च व्यय में शामिल किया जा सकता है। इस मामले की अपील चुनाव आयोग में ही होगी।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!