छिंदवाड़ा। साईंप्रसाद चिटफंड कंपनी के दफ्तर पर जिला प्रशासन ने शनिवार को छापा मारा। कंपनी के रिकॉर्ड को जप्त कर लिया गया है और उसकी जांच की जा रही है।
बताया जाता है कि साईंप्रसाद चिटफंड कंपनी में जिन लोगों ने रूपया जमा किया था, उनमें से कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि जितना रूपया उन्होंने जमा किया था वही कंपनी वापस कर रही है। जबकि उनसे वादा किया गया था कि छह से आठ साल में रूपया दो से तीन गुना तक लौटाया जाएगा।
कंपनी के खिलाफ मिली शिकायतों के बाद जिला प्रशासन ने एसडीएम मंजूशा राय और तहसीलदार गोपाल सोनी सहित चार लोगों की एक टीम बनाकर जांच कराई थी। जांच के बाद शनिवार को साईंप्रसाद चिटफंड कंपनी का रिकॉर्ड जप्त करने की कार्रवाई शुरू की गई।