भोपाल। यदि आप एमपी नगर जोन 1 में हैं तो भले ही आप अपनी बाईक पेड पार्किंग में पार्क करें लेकिन शुल्क आपसे कार का वसूला जाएगा। यदि कार का शुल्क नहीं देना तो रसीद नहीं मिलेगी। बिना रसीद के लावारिस बाईक टिकाओ, अब चोरी हो जाए तो हो जाए। नगरनिगम को क्या।
पार्किंग ठेकेदारों की मनमानी और बढ़ती शिकायतों को रोकने के लिए भोपाल नगर निगम ने 14 लाख की 100 हेंड हेल्ड मशीनें लगाई थीं, लेकिन जिन हाथों में ये मशीनें सौंपी गईं उन्होंने इस मशीन का दुरुपयोग शुरू कर दिया है। एक बाईक पार्क करने के एवज में 2 की जगह 5 रुपए वसूल रहे हैं।
एमपी नगर झोन 1 में पार्किंग कंपनी आकर एक पुरानी रसीद दी और बताया कि मशीन अभी ठीक काम नहीं कर रही है। जब अपनी बाइक का नंबर चढ़ाकर पार्किंग रसीद बनाने का दवाब बनाया तो उसने बाईक की जगह कार की पार्किंग चढ़ा दी और नंबर बाईक का डाल दिया।
सबसे बड़ा संकट
अब समस्या यह है कि यदि इस पार्किंग में खड़ी बाईक चोरी हो गई इसकी रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई जा सकेगी, क्योंकि पार्किंग रिकार्ड में आपकी बाईक तो होगी नहीं, वो तो कार दिखाई देगी।
