भोपाल। कांग्रेस के रॉकेट बम दिग्विजय सिंह का सामना करने के लिए बीजेपी के कैलाश विजयर्गीय खड़े हो गए हैं। मोदी के मामले में कैलाश ने सीध दिग्गी पर हमला किया और बताया कि मोदी के लिए चल रही सुनामी, ‘विनाशाय च दुष्कृताम’ की सुनामी है।
दिग्विजय ने ट्वीट किया कि ‘बीजेपी वाले कह रहे हैं की नरेन्द्र मोदी जी की लहर अब सुनामी में बदल चुकी है और सुनामी सृजन नहीं विनाश करती है..। इसके जवाब में मंत्री विजयवर्गीय ने ट्विट किया ‘कांग्रेस के सर्वाधिक फ्री रहने वाले महासचिव दिग्विजय जी यह विकास की लहर है, ‘यह विनाशाय च दुष्कृताम’ की सुनामी है और इस सुनामी से कांग्रेस का विनाश निश्चित है।
अब देखना यह है कि दिग्गी बाबा इसका कोई जवाब देते हैं या नहीं।