भोपाल। बीआरटीएस कॉरिडोर में हुए एक एक्सीडेंट में आक्रोशित भीड़ ने माईबस को ड्रायवर की जमकर धुनाई लगाई और बस में तोड़फोड़ की, लेकिन नजारा उस समय बदल गया जब देखा कि हादसे में घायल महिला मौके पर नहीं है, वो गायब हो गई। पुलिस उसे अस्पतालों में तलाशती रही।
कोहेफिजा पुलिस के अनुसार शिवाजीनगर गांधीनगर निवासी 38 वर्षीय किरण पति देवीराम प्रेयानी अपने साथी अनिल के साथ कोहेफिजा के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जाने के लिए खुराना आॅटो के सामने सुबह 11 बजे बस से उतरी थी। वह कॉरिडोर को बीच होते हुए सड़क पार कर रही थी, तभी बैरागढ़ से आ रही एसी माय बस (एमपी04पीए 1868) ने चपेट में ले लिया, बस की चपेट में आने से नाराज लोगों ने बस ड्राइवर को उतारकर मारपीट शुरू कर दी है। इस दौरान बस में तोड़फोड़ की गई। घटना की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस को देखकर सभी हंगामा कर रहे लोग भाग खड़े हुए। पुलिस ने बस ड्राइवर मनोज नामदेव को हिरासत में लेकर लिया।
छह घंटे परेशान रही पुलिस
हादसे में घायल महिला पुलिस को मौके पर नहीं मिली। पुलिस ने हमीदिया के साथ आसपास के आधा दर्जन अस्पतालों की तलाश की, हर जगह से पुलिस को एक ही जवाब मिला, यहां कोई मरीज नहीं आया है। पुलिस जब हमीदिया अस्पताल पहुंची तो पता चला कि एक महिला आई थी, पर्चा बनाकर चली गई थी। शाम 5 बजे पुलिस को महिला की जानकारी मिली की वह महिला बैरागढ़ अस्पताल में भर्ती है।
अस्पताल में मिली महिला
महिला के बैरागढ़ अस्पताल में भर्ती होने संबंधी खबर के बाद कोहेफिजा थाने के सब इंस्पेक्टर आरएस खान बैरागढ़ अस्पताल पहुंचे और उसके बयान लिए।
तोड़फोड़ करने वालों की तलाश
एएसपी अजय पांडे ने बताया कि बस में तोड़फोड़ करने वाले लोगों की तलाश की जा रही है, उसके लिए आसपास के दुकानवालों से पूछताछ की गई है। बस के ड्राइवर को हिरासत में लेकर उचित कार्रवाई की जा रही है।