Tips for SBI PO exam

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर्स पदों की भर्ती परीक्षा में जुटे प्रतियोगियों की मदद के लिए हम लेकर आए हैं पेपर पैटर्न और परीक्षा टिप्स। जानिए किस तरह से आप तैयारी करें जिससे आपको मनचाहा परिणाम मिले।

पेपर पैटर्न
एसबीआई पीओ परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी वहीं दूसरे चरण में ग्रुप डिसकशन और पर्सनल इंटरव्यू होगा। पहले चरण को पास करने वाले छात्र ही अगले चरण के लिए एलिजिबल होंगे।

लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के 200 अंक होंगे, वहीं डेस्क्रिप्टिव प्रश्नों का अंक भार 50 होगा। इसमें जहां ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का समय 2 घंटा जबकि डेस्क्रिप्टिव प्रश्नों को हल करने के लिए 1 घंटे का समय होगा। ऑब्जेक्टिव प्रश्नों में नेगेटिव मार्किग होगी।

ऑब्जेक्टिव टेस्ट के सेक्शन
1. अंग्रेजी भाषा(ग्रामर, वॉकबुलरी और कॉम्प्रेहेंशन)
2.जनरल अवेयरनेस, मार्केटिंग और कम्प्यूटर
3.डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटीशन
4.रिजनिंग

टिप्स
-नेगेटिव मार्किग लागू होगी, इससे जि प्रश्नों के जवाबों को लेकर निश्चित हों, उन्हें ही हल करे।
-अंग्रेजी भाषा सेक्शन में अनसीन पैसेज, पर्यायवाची, विलोम शब्द, वाक्यों में गडबड़ी ढूंढ़ना और रिकत स्थानों को भरना शामिल है।
-अपनी अंग्रेजी व्याकरण को रिवाइज कर लें।
-अंग्रेजी पर पकड़ बनाए। इसके लिए अंग्रेजी न्यूज सुनें और पढ़े साथ ही बोलने का प्रयास करें। इससे ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू में मदद मिलेगी।
-अंग्रेजी में विलोम शब्द, पर्यायवाची शब्दों पर पकड़ बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा नए शब्दों पर गौर करें।
-अच्छी तैयारी होने पर जनरल अवेयरनेस, मार्केटिंग और कम्प्यूटर सेक्शन काफी अच्छे नंबर दिला सकता है। वहीं जल्दी ही पूरा हो जाता है।
-इस सेक्शन में प्रश्न बैंकिंग नॉलेज, करंट अफेयर्स, कम्प्यूटर नॉलेज, ऑपरेटिंग सिस्टम, कम्प्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और मार्केटिंग के बेसिक्स से आती है।
-डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटीशन के जरिए प्रतियोगी की गणित और एनालिटिकल दक्षता जांची जाएगी।
-इसके तहत नंबर सिस्टम, फ्रेक्शंस, रेश्यो और प्रॉपोर्शन, टाइम और वर्क, परशेंट, प्रॉफिट एंड लॉस, सिंपल इंटरेस्ट, एवरेज, एरिया और टाइम और डिस्टेंस से प्रश्न आते हैं।
-रीजनिंग सेक्शन काफी कंफ्यूजिव होगा, इसलिए जवाब देने से पहले काफी सोच-विचार करें।
-इसके लिए अलग-अलग तरह की पजल को सुलझाएं।
-अंत में सबसे जरूरी टिप जितना हो सके मॉडल पेपर, सैम्पल पेपर और पिछले सालों के पेपर हल करें। जितना ज्यादा अभ्यास करेंगे उतना ही फायदेमंद होगा।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!