भोपाल। अपने पति के साथ मायके आ रही मध्यप्रदेश की एक युवती के साथ यूपी में गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। घटना राबर्ट्सगंज स्टेशन की है जहां बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से पति को बातों में फंसाकर पत्नि का गैंगरेप किया।
पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद उसकी तहरीर पर कनहर के प्रधान शिवकुमार, राजेंद्र के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है। दोनों अभी फरार हैं।
शाहगंज थाना क्षेत्र में सोहदवल गांव का एक दंपती छोटे बच्चे के साथ बुधवार शाम करीब सात बजे राबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। उनको मध्यप्रदेश जाना था। वे ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान दंपती की मुलाकात पहले से स्टेशन पर मौजूद दो लोगों से हुई। दोनों ने उसी ट्रेन से स्वयं जाने की बात कहकर उनसे दोस्ती कर ली।
ट्रेन विलंब होने के कारण शाम करीब साढ़े सात बजे पत्नी और बच्चे को छोड़कर पति सामान लेने कस्बे में चला गया। इस बीच दोनों आरोपी महिला का मुंह बंद कर निर्जन स्थान पर उठा ले गए। और वहां उससे रेप किया। वारदात के बाद दोनों महिला को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पति के वापस आने पर महिला ने आपबीती बताई। इस पर दोनों थाने पहुंचें और पुलिस को पूरी बात बताई।
सुबह महिला को मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पीड़िता ने बताया कि भतीजे की मौत की सूचना पाकर वह मायकेवालों से मिलने जा रही थी। प्रभारी इंस्पेक्टर सीताराम यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर कनहर के प्रधान शिवकुमार और राजेंद्र के खिलाफ 376 समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।