क्या लड़की होना कोई अपराध है? दिल्ली में चलती बस में हुये जघन्य अपराध के बाद यह सवाल हर किसी के दिमाग में आया होगा। इस मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। दिसंबर 2012 में दिल्ली में हुये सामूहिक बलात्कार मामले के बाद देश में न सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा को लेकर असंख्य सवाल उठे, बल्कि अपराधियों के खिलाफ व्याप्त कानून पर भी सवालिया निशान लगाये गये।
सोनी ऐन्टरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित लोकप्रिय क्राइम शो क्राइम पेट्रोल ने पहली बार भारतीय टेलीविजन पर बलात्कार पीडि़ता के कष्ट, दर्द और पीड़ा का वर्णन किया। क्राइम पेट्रोल एक बार फिर छोटे परदे पर निर्दयी अपराध की भयानक कहानी प्रस्तुत करने जा रहा है। सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन ने एक महिला के दृष्टिकोण से इस मामले को बताने और चित्रित करने के प्रयास के लिए, टेलीविजन की सबसे मशहूर अभिनेत्री साक्षी तंवर को लिया है, जोकि यह एपिसोड पेश करेंगी।
हमारे देश में बलात्कार कानूनों में संशोधन किये हुये लगभग डेढ़ वर्ष बीत चुका है, लेकिन फिर भी यह बहुत दुःखद है कि महिलाओं की स्थिति अभी भी जस की तस बनी हुयी है। महाराष्ट्र हो या गुजरात, दिल्ली हो या कोलकाता, कोई गांव हो या शहर, महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में कोई कमी नहीं आयी है। क्या इन अपराधों को रोकने के लिए चुपचाप प्रदर्शन करना अथवा कैंडल लाइट मार्च काफी हैं? इसका जवाब ‘नहीं‘ है। क्राइम पेट्रोल ने एक कदम आगे बढ़ते हुये, लोगों को यह याद दिलाने का जिम्मा उठाया है कि उन्हें महिलाओं के खिलाफ लगातार हो रहे अपराध के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने की आवश्यकता है और इसे हमारे समाज से पूरी तरह खत्म कर देना चाहिये। हम सभी एक ऐसे दिन की कल्पना करते हैं जहां हर लड़की खुद को सुरक्षित महसूस कर सके और उसे लड़की होने से कोई डर महसूस न हो।
इस विशेष एपिसोड, में साक्षी तंवर ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा, ‘‘मैं पहले भी क्राइम पेट्रोल का हिस्सा रह चुकी हूं तथा इतने महत्वपूर्ण एपिसोड में वापसी करना वाकई में सुखद अनुभूति है। एक महिला होने के नाते, मैं भी दूसरी लड़कियों की तरह असुरक्षित महसूस करती हूं। मैं उनके प्रति समानुभूति प्रकट करती हूं तथा उनके दुःख व पीड़ा को अच्छे से समझ सकती हूं। इस विशेष एपिसोड के जरिये हम पूरे देश में महिला सुरक्षा को लेकर संदेश फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।
क्राइम पेट्रोल मामलों को अलग दृष्टिकोण से पेश करने में हमेशा से अग्रणी रहा है। इस बार भी साक्षी तंवर के सहयोग में, शो एक महिला के नजरिये से दिल्ली में हुये सामूहिक बलात्कार मामले का वर्णन करने जा रहा है।
साक्षी तंवर के साथ क्राइम पेट्रोल का विशेष एपिसोड देखिये, इस रविवार, 6 अप्रैल, रात 8.30 बजे सिर्फ सोनी ऐन्टरटेनमेंट टेलीविजन पर!