भोपाल। रविवार की रात दतिया जिले में सिंध नदी के बीच में अचानक नाव पलट गई जिसमें 3 मासूम बच्चों सहित कुल 8 लोगों की मौत हो जाने की सूचना मिल रही है जबकि कई लोग अभी भी लापता बने हुए हैं।
मिल रहीं सूचनाओं के अनुसार दतिया के लांच थाना क्षेत्र में सिंध के खैरोना घाट पर बीच नदी में यह नाव पलटी। नाव में करीब 22 लोग सवाल थे और एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए नदी पार गांव सिलेंटा जा रहे थे।
इस घटना के बाद एक महिला भारती पत्नि राजाराम केवट तैरकर नदी किनारे आई और उसने इस मामले की पूरी जानकारी लोगों को दी। उसने बताया कि नाव नदी के बीच में पहुंची ही थी कि अचानक नाव में पानी भरने लगा और देखते ही देखते वो पलट गई।