ग्वालियर समाचार: पीएमटी में फैल, 3 लाख देकर बना डाॅक्टर

shailendra gupta
ग्वालियर। (आर.के. कटारे) मुरैना से पैरामेडीकल कोर्स करने के लिये आया युवक जीआर मेडीकल काॅलेज में दलालों के माध्यम से प्रवेश ले लिया। एसटीएफ ने 2013 में एमबीबीएस करने वाले हेमंत शाक्य को 3 लाख रूपये देकर डाॅक्टर बनने के आरोप में विश्व विद्यालय थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार करना बताया है।
3 लाख रूपये देकर इसने अपने स्थान पर फर्जी छात्र को बैठाया था। एएसपी बीरेन्द्र जैन ने बताया कि पूछताछ में हेमंत ने बताया कि 2001 में इंटर की परीक्षा के बाद 2002-2003 में पीएमटी दी। लेकिन सिलेक्शन नहीं हुआ 2006 में आलोक नामक युवक ने 3 लाख रूपये में मेडीकल काॅलेज में प्रवेश दिलाने की बात कही। वर्ष 2006 की पीएमटी में हेमंत के स्थान पर दूसरा युवक बैठा, इसके बाद हेमंत का सिलेक्शन हो गया, इसके बाद अपने दो भाइयों का एडमिशन इसी तरह से मेडीकल काॅलेज में करवा दिया। उसे गुना के जिला अस्पताल में पद स्थापना भी मिल गई थी। हेमंत ने सात प्रमुख लोगों के नाम बताये हैं, जो उ.प्र. बिहार और लोकल के हैं, शहर के जो नाम सामने आये हैं, पुलिस उनको तलाश रही है।

बैंक से चुराये 32 लाख, 16 लाख नदी में फेंके

ग्वालियर। (आर.के. कटारे) श्योपुर क्षेत्र के ढोढर कस्बे के यूको बैंक से 32 लाख रूपये की चोरी के मामले में चैंकाने वाला खुलासा सातिर गिरोह के सरगना करते हुये बताया कि गैस कटर से काटने के दौरान तिजोरी में 16 लाख रूपये करीब जल गये थे। हरियाणा निवासी अनिल राजावत को श्योपुर पुलिस हिमाचल से पकड़कर प्रोडेक्शन वारंट पर लाई है। अनिल को वहां भी बैंक में चोरी के प्रयास के दौरान गिरफ्तार किया गया था। चंबल रेंज आईजी डीसी सागर ने बताया कि 15-16 फरवरी को 32 लाख 62 हजार रूपये की चोरी करने वाले गिरोह सरगना की नोटों को नदी में फेंकने की बात पर पुलिस भरोसा नहीं कर रही है। पुलिस के अनुसार सरगना बैंकों में ही बारदातें करता है। इस गिरोह में करीब 8 लोग बताये जाते हैं, सरगना 32 लाख की बजाय 28 लाख की चोरी करना बताता है। चोरी के बाद वह नेपाल जाना बताता है। दो दिन पूर्व हिमाचल प्रदेश के बबेड़ी में बैंक चोरी की बारदात को अंजाम देने की कोशिश करते समय पकड़े जाने पर श्योपुर पुलिस उसे ले आई है।

बसंत विहार: पानी मिला, दर्ज नहीं हुई एफआईआर

ग्वालियर। (आर.के. कटारे) पहले पार्क फिर पेड़ अब पानी के संकट से घबराये बसंत विहार के निवासियों ने कलेक्टर पी नरहरि का दरवाजा खटखटाया तब जाकर उनका पानी बच सका और पम्प के पास अवैध रूप से बनाई दीवाल नगर निगम ने तोड़ दी। अब बसंत विहार डी- ब्लाॅक निवासी करीब एक दर्जन पेड़ काटने वाले दबंग व्यक्ति के खिलाफ नगर निगम में शिकायत के बाद पुलिस की ओर एफआईआर के लिये देख रहे हैं। निगम के पार्क अधिकारी द्वारा थाना झांसी रोड़ में शिकायत होने के बाद भी एफआईआर नहीं काटी गई है। ना ही न्यायालय में निगम की ओर से चालान पेश किया गया। जिससे निगम की कार्यवाही और झांसी रोड़ थाना पुलिस की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है।

हाईटेंशन को लेकर, टेंशन फ्री है सिस्टम

ग्वालियर। (आर.के. कटारे) भिंड में बरातियों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन से जल जाने पर कई यात्रियों की मौत और कई के झुलस जाने तथा घायल होने के बाद भी असल बजह पर सरकार का और संबंधित विभागों का ध्यान नहीं गया है, सिर्फ मुआवजा और जांच कमेटी पर ही ध्यान केन्द्रित रहता है। सरकारी विभागों में तालमेल के अभाव के कारण हाईटेंशन तार कहां डाले जा रहे हैं, उनके नीचे से गार्डिंग हुई है कि नहीं। तार और जमींन के पास सुरक्षित दूरी है कि नहीं यह देखना विद्युत कम्पनी की जिम्मेदारी है साथ ही नगर निगम एवं पुलिस की जिम्मेदारी है कि कोई भी वाहन अथवा बस तय सीमा से ज्यादा ऊँचाई तक माल भरकर या सामान भरकर न निकले। इसे रोकने के लिये परिवहन विभाग के स्पष्ट निर्देश हैं, लगभग ऐसे दो दर्जन मामले हाईटेंशन लाइनों की चपेट में बसों के आने के हुए हैं। कई लोग मारे जा चुके हैं, बस के ऊपर लोहे की अलमारी, बक्से, साइकिल एवं लोहे का सामान होने से चढ़ाते उतारते समय दुर्घटनाएं होती हैं। परिवहन और यातायात विभाग की बसूली से बचने के लिये बस चालक आड़े टेड़े रास्तों से वाहन को निकालने का प्रयास करते हैं। वहीं दुर्घटनाएं हो जाती हैं, बिजली कंपनी की लापरवाही के चलते अभी भी ग्रामीण बस्तियों मोहल्लों वार्डों में बिजली के तार सड़क से मात्र 8-10फीट ऊपर लटके हुए हैं। बिजली कंपनी का काम इन दिनों ठेके पर चलने से हाईटेंशन टाॅवर प्रायवेट ठेकेदारों द्वारा नियम विरूद्ध मानकों के विपरीत लगाये जा रहे हैं। विभाग के नियम हैं कि सख्त सतह और गहराई वाले आधार में हीं टाॅवर लगें, लेकिन मानकों के विपरीत लगने से कुछ ही समय में लाइनों के लोड़ से वेश कमजोर हो जाता है और टाॅवर जमींन में धसने लगता है। ग्वालियर अंचल, चंबल संभाग एवं सभी तहसीलों में टाॅवर लाइनों के नीचे गार्डिंग एवं अन्य सुरक्षा उपाय अपेक्षित हैं ताकि किसानों की फसलें न जलें एवं यात्री सुरक्षित रहें।

डीजी जेल ने किया निरीक्षण

ग्वालियर। (आर.के. कटारे) डीजी जेल म.प्र. ने अंचल की मुरैना, डबरा, दतिया जेलों में पहुंचकर निरीक्षण करते हुये, व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिये। मुरैना जेल में एंट्री सिस्टम को बदलने के निर्देश दिये, जेल की सुरक्षा को लेकर मुख्य मार्गों से आने वाले कैदियों से मिलने वालों के लिये, सीधा मुलाकात कक्ष तक अलग गेट बनाने के निर्देश लगभग हर जगह दिये। डबरा जेल में निरीक्षण कर सफाई सुरक्षा एवं अन्य कमियों को दूर करने के निर्देश जेलर को दिये, इसी प्रकार दतिया में भी जेल का निरीक्षण कर निर्देश दिये।

चोरी रिपोर्ट लिखाने भटक रहा, रेलवे का अफसर

ग्वालियर। (आर.के. कटारे) कल्याण रेलवे स्टेशन पर तैनात ग्वालियर निवासी रेलवे अफसर बालकृष्ण खोइया के मंगला एक्सप्रेस से एसी कोच से 16 लाख के गहने चोरी हो जाने के बाद जीआरपी थाने में रिपोर्ट लिखाने के लिये तीन दिन से भटक रहा है। कोच अटेंडेंट रामचन्द्र पर उन्हें शक है तथा वे गाड़ी के जाने के समय के कुछ देर बाद रिपोर्ट करने पहुंचे थे, इस पर जीआरपी मामले को संदिग्ध मान रही है।

बस हादसा: सदमे से बेहोश हो गई दुल्हन

ग्वालियर। (आर.के. कटारे) हरीशंकरपुरा कनैरा भिंड में बस हादसे में तीन लोगों के जलने के बाद दूल्हा-दुल्हन के घर मातम छा गया और दोनों ही परिवारों के लोगों की आंखों से आंसू नहीं रूक रहे थे, प्रशासन द्वारा समझाइश देने पर रात्रि 1 बजे फेरे हुये। दूल्हा कमल सिंह अपने भांजे शिवम और भतीजी गायत्री को खोने के गम में भारी दुखी था। पहले तो उसने शादी से इंकार किया बाद में परिजनों गांवों वालों और प्रशासन की समझाइश पर फेरे लेने के लिये तैयार हुआ। शादी समारोह के समय दुल्हन बेहोश हो गई, उसे किसी तरह होश में लाया गया। दुल्हन को ससुराल से पहले सिर दीवाल में पटकने के कारण पहले अस्पताल जाना पड़ा और बाद में परिजन दुल्हन को टीकरी खुर्द गांव ले गये। दुल्हन के घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर हुये हादसे के बाद आईजी चंबल डीसी सगर ने घायलों के इलाज की व्यवस्थाएं देखी और अच्छे इलाज के लिये निर्देश दिये। कलेक्टर ने मुआवजे की राशि वितरण करने के लिये फाइल तैयार कर परमीशन के लिये चुनाव आयोग के पास भेजने की बात कही। परमीशन मिलते ही राहत राशि का वितरण कर दिया जायेगा।

प्यार में बाधक दादी की गला घोंटकर हत्या

ग्वालियर। (आर.के. कटारे) 65 वर्षीय मुल्लो बाई को उसी की मोती की माला से गला घोंटकर उदयपुर गांव निवासी बल्लू पुत्र प्रकाश गौड़ ने गले में माला लपेट कर दबाकर हत्या कर दी। टीआई बिजौली विनय शर्मा ने मौके पर पहुंचकर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। ग्राम रतवई में रहने वाले द्वारिका गौड़ की बेटी से मिलने के लिये आरोपी बल्लू गौड़ दबे पांव घर में घुस आया था, इनके डेढ़ साल से संबंध बताये जाते हैं। आहट से दादी मुल्लो बाई की नींद खुलने पर उसने नातिन के कमरे के पास खड़ी होकर उसे रोका इस पर नाराज बल्लू ने दादी मुल्लो बाई की हत्या कर दी।

इंस्पेक्टर की पत्नी का लूटा मंगलसूत्र

ग्वालियर। (आर.के. कटारे) जबलपुर से आये वाइल्ड लाइफ क्राइम इन्वेस्टिगेशन कंट्रोल ब्यूरो के इंस्पेक्टर मदिबानन ए की पत्नी शारदा से अज्ञात बदमाश बाइक सवार वन विभाग के गेस्ट हाउस के पास झपट्टा मारकर मंगल सूत्र लूट ले गये। सांय 5 बजे बाल भवन के पास हुई डेढ़ लाख की लूट की रिपोर्ट पीडि़त ने पुलिस में कर दी है। अंजान राहगीरों से मदद लेकर कंट्रोल रूम पहुंचे दंपत्ति ने पुलिस को बताया कि लुटेरे दो थे और सिर पर काले रंग के हैलमेट लगाये थे, इससे ज्यादा हुलिया नहीं देख सके। पुलिस लुटेरों की तलाश में लगी है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!