सड़क दुर्घटना: कार में फंसकर 40 फीट तक घिसटती चली गई गर्भवती महिला

shailendra gupta
भोपाल। गोविंदपुरा के बरखेड़ा क्षेत्र में मधुवन पार्क के सामने सोमवार की सुबह एक वैगनआर कार की टक्कर से एक्टिवा सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। कार के अगले पहिए में फंसी महिला एक्टिवा के साथ करीब 40 फीट दूर तक घिसटती चली गई। जिसमें महिला के दोनों पैरों की हड्डी और दो पसली टूट गईं। महिला को गंभीर हालत में कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में महिला का गर्भ भी नष्ट हो गया।

पुलिस के मुताबिक भेल में आर्टिजन राम नंदन मोरया की पत्नी 28 वर्षीय किरण मोरया केनरा बैंक में सर्विस करती हैं। वह सुबह करीब 10.30 बजे बैंक जाने के लिए निकली थीं। वह जब गुलाब उद्यान के पास मधुवन पार्क के सामने पहुंची, तभी गलत दिशा से आ रही वैगनआर कार नंबर एमपी 04-एचडी-0765 ने टक्कर मार दी। कार कल्पना तिवारी नामक महिला चला रही थी। हादसे से बुरी तरह घबराई महिला का नाम और पता नोट कर पुलिस ने उन्हें जाने दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की गति काफी तेज थी। महिला चला रही थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार जब्त कर ली है।

हेलमेट ने रोकी सिर की चोट
डॉक्टर्स का कहना है कि किरण के शरीर के हर हिस्से में गंभीर चोट आई है। उनके दोनों पैर की हड्डी और दो पसली टूट गई हैं। हालांकि हेलमेट पहने होने से उनके सिर में चोट नहीं आई, नहीं तो मौके पर ही जान जा सकती थी। डॉक्टरों ने बताया कि किरण अभी वेंटिलेटर पर हैं।

गर्भ गिर गया
किरण के पति राम नंदन के अनुसार भेल में नौकरी लगने के बाद दो साल पहले उनका विवाह हुआ। उसके बाद किरण की गोद भरने की जानकारी परिवार वालों को दी तो वह काफी खुश हुए। मायके और ससुराल पक्ष ने बच्चे के जन्म की तैयारियां हाल ही में शुरू कर दी थी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!