राजगढ़। माचलपुर में आरामशीन संचालक ने एक युवक को गोली मार दी। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घरें में आग लगा दी। पुलिस ने कस्बे में धारा 144 लगाकर कुछ उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है।
बद्रीलाल और उसके पड़ोसी असलम खान के बीच शनिवार को किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। असलम ने देशी कट्टे से बद्री पर फायर कर दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद भीड़ ने असलम के घर में आग लगा दी। इससे उसके दो ट्रैक्टर, मोटरसायकल तथा सैकड़ों क्विंटल लकड़ी जलकर खाक हो गई। भीड़ के हमले में एडिशनल एसपी, थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए।