ग्वालियर में बैठकर देशभर के 1 लाख लोगों को चूना लगाया, 500 करोड़ कमाए

ग्वालियर। चिटफंड के धंधे में संतोषीलाल और उसकी गैंग ने करीब 500 करोड़ की कमाई की है। इस पैसे से उसने पंजाब और यूपी में जमीनें खरीदी हैं।

विजयवाड़ा में केएमजे कंपनी का कारोबार संभाल रहे आरोपी विश्वनाथ बंडारू ने पुलिस को बताया कंपनी की शुरूआत 2008 में हुई थी। ग्राहकों को पैसे लौटने में अभी भी एक साल का समय है। इस अवधि में कंपनी में करीब 1 लाख लोगों ने 500 करोड़ रूपया जमा किया है। जबकि करीब 2-3 हजार ग्राहक अपना पैसा वापस ले चुके हैं। अब ऎसे में अगर कंपनी भाग जाए तो 1 लाख लोगों का पैसा डूब जाएगा।

राठौर ने पुलिस को बताया कि उसका गिरोह पूरी योजना के साथ नई शाखा खोलता था। शुरूआत में ठग पानी की तरह पैसा बहाते फिर लोगों को अपने रसूख और कारोबार की झूठी कहानियां सुना कर जाल में फांसते। कंपनी के सबसे ज्यादा ग्राहक बिहार, यूपी और महाराष्ट्र के हैं।

संतोषीलाल गैंग के कारिंदे
पुलिस के मुताबिक सुभाषनगर हजीरा निवासी चिटफंडी संतोषीलाल पुत्र ग्यासीलाल राठौर ने जीएल-391 दीनदयाल नगर निवासी सुनील सिंह पुत्र लाखनसिंह, अटल नगर मुस्तफा क्वार्टर आगरा निवासी गोपाल प्रसाद पुत्र रामचंद्र गुप्ता, मोचीओली नई सडक निवासी दिलीप पुत्र अवतार जैन, राजेन्द्र बाबू, महेश सोलंकी, नयाबाजार निवासी मनोहर पुत्र बलवंत सिह, आरके आरोलिया और ललितपुर कॉलोनी निवासी सुनील पुत्र भगवान कुशवाह के साथ केएमजे की शुरूआत 2008 में की। इसमें संतोषीलाल ने गोसपुरा निवासी पहली पत्नी निर्मला पुत्री चेतराम राठौर और बालाजीपुरम गुढागुढी का नाका निवासी दूसरी पत्नी कंचन पुत्री अशोक कुशवाह को भी डायरेक्टर बनाया।

इन शहरों मेे चला कारोबार
आगरा : संजय कॉम्प्लेक्स।
अनूपपुर : सोनी कॉम्प्लेक्स।
इलाहबाद : सेलीब्रिरेशन रेस्टोरेंट के पीछे।
आजमगढ़ : सुफुरूद्दीन मेन रोड।
भीलवाड़ा : टॉवर बंगला रोड।
बालानगिरी (उड़ीसा) : सुधापाड़ा।
भोपाल : एमपी नगर जोन वन।
भिंड : ऊषा कॉलोनी।
बारान (राज.) : हॉस्पिटल रोड।
भादोही : तहसील गेट राजपुरा चौराहा।
बरेली : कचहरी रोड।
चंद्रपुर (महाराष्ट्र) : गोल्ड सुख कॉम्प्लेक्स कस्तूरबा रोड।
चितौडगढ़ : आराधना कॉम्प्लेक्स सेंनथी।
धौलपुर : जगन सिनेमा के पास।
फिरोजाबाद : चंद्र कॉम्प्लेक्स सुहाग नगर चौराहा।
फतेहपुर : 14 पटेल नगर।
ग्वालियर : फॉरच्यून प्लाजा सिटी सेंटर से कारोबार संचालित था।
गाजीपुर : 360/अ मिश्रा बाजार।
गोरखपुर : खोआ मंडी गली।
गुना : बडापुल एबी रोड।
हिंडौन : नई मंडी।
इंदौर : क्लासिक सेंटर एमजीएम रोड।
इटारसी : विजयश्री कॉम्प्लेक्स।
झांसी : खांडेरॉव गेट के पास।
जौनपुर : शास्त्री पुल चौक नेपियर टॉऊन।
जयपुर : गोविंदम कॉम्प्लेक्स संसार रोड।
सूरत : वारच्छा रोड।
वाराणसी : बीसी टॉवर शास्त्री नगर।
पालनपुर : त्रिरूपति प्लाजा ।
गोदिंया : रेल टोली।
सतना : आदर्श नगर।
वाहीधान : विंद्यानगर रोड।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!