ग्वालियर। चिटफंड कंपनी गरिमा रियल स्टेट के संचालक धौलपुर से विधायक बनवारी लाल कुशवाह के खिलाफ जिला न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट में पुलिस की ओर से कहा गया कि आरोपी पुलिस को नहीं मिल पा रहा है।
कंपनी के संचालक समूह के अन्य आरोपी पहले से जेल में हैं। शासकीय अधिवक्ता जगदीश शर्मा ने बताया कि चिटफंड आरोपी बनवारी लाल कुशवाह बसपा से विधायक हैं। यदि गिरफ्तारी वारंट के तहत आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी, तो उसके बाद सीआरपीसी की धारा 82-83 के तहत उसकी संपत्ति कुर्की की कार्रवाई होगी।