भोपाल। इस बार होली का त्योहार मनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को पर्याप्त छुट्टी मिली है। शनिवार एवं रविवार को अवकाश रहता ही है। इस बार होली सोमवार को होने के कारण तीन दिनों का अवकाश हो गया है।
लंबा अवकाश मिलने के कारण कई सरकारी कर्मचारियों ने इस बार होली को लेकर छुंट्टियों का प्लान तक बना डाला है। महिला एवं बाल विकास विभाग में काम करने वाले गुप्ता जी ने परिवार के साथ ब्रज की होली मनाने का प्रोग्राम बनाया है तो वहीं समाज कल्याण विभाग में काम करने वाले मिश्रा जी परिवार के साथ गोरखपुर स्थित अपने पैतृक गांव जाकर होली मनाने का निर्णय लिया है।
मिश्रा जी ने बताया कि इस बार होली मनाने के लिए तीन दिनों की छुट्टी देखते हुए उन्होंने दो महीने पहले ही रेलवे टिकट ले लिया था। इस बार घर जाकर पूराने दोस्तों एवं घर के लोगों के साथ होली मनाऊंगा। कई साल बाद घर की गुझिया एवं पकवान खाने का मौका मिलेगा। सरकारी कार्यालयों में शुक्रवार दोपहर से ही कर्मचारी एक दूसरे पर रंग, अबीर लगा रहे थे। शाम होते-होते दफ्तर में नाममात्र के कर्मचारी काम कर रहे थे।