चुनावी बुखार सारे देश में फ़ैल चूका है , हर दल अपना हर संभव प्रयास कर रहा है जिससे वह अपनी सीट बचा सके.मैंने भी कृष्णामूर्ति पद्धति द्वारा यह जानने का प्रयास करा है की कौन सा प्रत्याशी जीतेगा और कौन हारेगा. रोडमल नगर राजगढ़ से भाजापा के प्रत्याशी हैं ,आइये देखते हैं ये कुंडली क्या कहती है :
जीत के लिए नियम : यदि छठे भाव का उपनक्षत्र स्वामी ६,१०,११ में से किसी का कार्येष गृह है तो व्यक्ति जीत सकता है अन्यथा यदि वह गृह ४,५,१२ का कार्येष है तो वह हार जाता है. यदि वह दोनों प्रकार के भावों को सामान रूप से दर्शाता है तो महादशा अंतर और प्रत्यंतर स्वामी किन भाव के कार्येष हैं ये देखना चहिये
छठे भाव का उपनक्षत्र स्वामी बुध दशम भाव और बुध के उपनक्षत्र में स्थित जो दशम भाव में है. यह एकादश का कार्येष भे है.
दशम का उपनक्षत्र स्वामी शुक्र नवं भाव में है और बुध के उपनक्षत्र में है जो दशम भाव में है .
११वे भाव का उपनक्षत्र स्वामी केतु लाभ भाव में है और राहू के उपनक्षत्र में है जो पंचम में स्थित है . केतु एकादश का सबल कार्येष है किन्तु पंचम में स्थित है.
इस समय चंद्रमा सूर्य उपनक्षत्र में है जो दशम भाव में है .
निष्कर्ष : यह चुनाव रोडमल नगर जीत जायेंगे.
ज्योतिषाचार्य रमन पिछले 10 वर्षों से ज्योतिष द्वारा जन साधारण की समस्याओं को सुलझाने का काम कर रहे हैं। वे मूलत: कंप्यूटर इंजिनियर हैं। श्री रमन बहुत समय से भारत की सबसे प्रसिद्द ज्योतिष वेब साईट www.astrosage.com, www.astrocamp.com पर अपनी सेवा अपलब्ध करा रहे हैं। ज्योतिषाचार्य श्री रमन यथार्थ ज्योतिषीय उपायों का सुझाव देते हैं। Astrologer.raman51@gmail.com