कुम्भ में आ गए हैं शुक्र, पढ़िए क्या प्रभाव पड़ेगा आपके जीवन पर

30 मार्च 2014 को शुक्र कुम्भ में आ जाएगा, 28 अप्रैल 2014 को यह अपनी उच्च राशी मीन में जाएगा.इसके निम्न प्रभाव हो सकते हैं. यह फलादेश लग्न आधारित है :

1) मेष : पारिवारिक माहोल शांत रहेगा. विपरीत लिंग के जातकों से लाभ और शयन सुख मिल सकता है. लम्बी यात्रा और बढे हुए खर्चे होंगे. नए मित्र और धन की प्राप्ति होगी.
2) वृषभ : कार्यों मिएँ उन्नति होगी , आप अपने मंडल में चर्चित होंगे , निजी जीवन अच्छा रहेगा , मन में संगीत के प्रति लगाव रहेगा.
3) मिथुन : प्रेम सम्बन्ध समाप्त हो सकते हैं ,लम्बी यात्रा करेंगे , निजी जीवन अच्छा रहेगा , कई जातक विवाह कर सकते हैं.
4) कर्क : संचार में असुविधा होगी , आपको गलत समझा जा सकता है , अचानक रुकावट आएगी .क़र्ज़ ले सकते हैं .
5) सिंह : आनंद पूर्ण जीवन रहेगा , तीर्थ भी कर सकते हैं , अचानक सफलता मिलेगी पर आपका मन शांत नहीं रह पायेगा .
6) कन्या : क़र्ज़ ले सकते हैं , पारिवारिक माहोल अच्छा रहेगा , लोग मदद करेंगे , कार्य अच्छा रहेगा , नौकरी बदल सकते हैं.
7) तुला : मौज मस्ती में समय व्यतीत करेंगे , परिवार में प्रसूता का गर्भ गिर सकता है , मीठा बोलेंगे परिवार के सदस्यों के साथ मेल मिलाप रहेगा.
8) वृश्चिक : निजी जीवन अच्छा रहेगा ,खर्च और यात्रा बढ़ेंगे ,अचल संपत्ति खरीदने बेचने का विचार कर सकते हैं.
9) धनु :दोस्तों और भाइयों से अच्छा सहयोग मिलेगा ,धन प्राप्ति होगी , चर्चित बनेंगे,नई योजनाओं पर विचार कर सकते हैं.
10) मकर : मीठा बहुत खायेंगे , आपसी समझबूझ में कमी आ सकती है , किसी सदस्य को दिल का दौरा आ सकता है.
11) कुम्भ :नया साथी मिल सकता है , प्यार की खोज में लगे रहेंगे , पिता की तबियत बिगड़ सकती है , अच्छा धन कमा सकते हैं.
12) मीन : कार्य अच्छा रहेगा , लाभ होगा , महँगी चीज़ों पर खर्च करेंगे .दांत और मसूड़े आदि परेशान कर सकते हैं , सारे माह आप द्वन्द में रहेंगे.

ज्योतिषाचार्य रमन पिछले 10 वर्षों से ज्योतिष द्वारा जन साधारण की समस्याओं को सुलझाने का काम कर रहे हैं। वे मूलत: कंप्यूटर इंजिनियर हैं। श्री रमन बहुत समय से भारत की सबसे प्रसिद्द ज्योतिष वेब साईट www.astrosage.com, www.astrocamp.com  पर अपनी सेवा अपलब्ध करा रहे हैं। ज्योतिषाचार्य श्री रमन यथार्थ ज्योतिषीय उपायों का सुझाव देते हैं।     Astrologer.raman51@gmail.com

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!