बढ़ा दिए गए टोलटैक्स, अब इंदौर तक का 95 रुपया

भोपाल। राजधानी से इंदौर, खंडवा, पचमढ़ी और अन्य शहरों तक निजी गाड़ी से सफर करना महंगा होने जा रहा है। मप्र रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ((आरडीसी)) ने इन शहरों को जोडऩे वाली सड़कों पर टोल टैक्स में सात फीसदी तक का इजाफा कर दिया है।

जबकि नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ((एनएचएआई)) ने भी 50 फीसदी तक टोल टैक्स में वृद्धि की है। इसके चलते भोपाल से इंदौर तक आरडीसी और एनएचएआई के चार टोल टैक्स नाकों पर कार और जीप के लिए अब कुल 95 रुपए चुकाने होंगे। बढ़ी हुई दरें एक अप्रैल यानी मंगलवार से लागू होंगी।

दोनों एजेंसियों के टोल टैक्स मिलाने के बाद लोगों को इस रोड पर कुल 12 फीसदी ज्यादा टोल टैक्स देना होगा। इसमें से भोपाल से देवास तक आरडीसी के तीन नाकों पर अब 75 रुपए की बजाय 80 रुपए और देवास से इंदौर के बीच एनएचएआई के मंगालिया टोल नाके पर 10 रुपए की बजाय 15 रुपए देना होगा।

आरडीसी ने भोपाल से पचमढ़ी तक कार या जीप के लिए अब 67 रुपए की बजाय 72 रुपए का टोल टैक्स तय किया है। लाइट कमर्शियल वाहनों, बस, ट्रक और मल्टी एक्सल गाडिय़ों के टोल टैक्स में भी सात फीसदी की वृद्धि की गई है। दुपहिया वाहनों और कृषि कार्य में उपयोग होने वाले वाहनों पर टोल टैक्स नहीं लगेगा। आरडीसी ने प्रदेश की कुल 18 सड़कों पर टोल टैक्स में इजाफा किया है।

टेंडर शर्तों के तहत यह एक नियमित प्रक्रिया है। हर साल सिर्फ सात फीसदी की बढ़ोतरी होती है, लेकिन इसके बदले लोगों को अच्छी सड़क भी मिलती है।
पीसी मीणा, डीजीएम, आरडीसी

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!