भोपाल। राजधानी समेत प्रदेश भर में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के साथ होर्डिंग्स या पोस्टर में छप रहे अन्य नेताओं के फोटो को लेकर नया विवाद पैदा हो गया है।
पार्टी के ही वरिष्ठ नेता व प्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने प्रदेश नेतृत्व व हाईकमान को सुझाव दिया है कि तमाम होर्डिंग्स और पोस्टर में कमल के फूल के साथ सिर्फ मोदी का ही फोटो होना चाहिए।
गौर ने इस सुझाव के पीछे तर्क दिया कि 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन में क्रांतिकारियों ने कमल के फूल पर रोटी रखकर यह शंखनाद किया था कि रोटी और देश की सुरक्षा करना होगा। गौर ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव भी ऐसे ही बदलाव की शुरुआत है। इसलिए मोदी के साथ किसी का फोटो न छापा जाए। गौरतलब है कि राजधानी में इस समय मोदी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी होर्डिंग्स लगाए गए हैं।