भोपाल। शिवराज सिंह चौहान द्वारा रिक्त की गई विधानसभा सीट विदिशा से उनकी पत्नि साधना सिंह ही प्रत्याशी होंगी। इसे लेकर अब कोई संशय शेष नहीं रह गया है।
साधना सिंह की दावेदारी को लेकर परिवारवाद का आरोप सामने आ रहा था और इसी समस्या के चलते साधना सिंह का नाम लगातार खटाई में जाता दिखाई दे रहा था परंतु अब भाजपा हाईकमान ने छत्तीसगढ़ में सीएम रमन सिंह के चिरंजीव को टिकिट थमा दिया है। इसी के साथ सीएम के रिश्तेदारों के लिए राजनीति के द्वार खुल गए। अब साधना सिंह का टिकिट रोकना हाईकमान के लिए भी मुश्किल हो जाएगा।