नयी दिल्ली। राहुल गांधी के विवाह की चर्चा होती ही रहती है. उनके विवाह की अटकलें समय-समय पर लगाई जाती रही है लेकिन राहुल का कहना है कि अभी तक उन्हें उपयुक्त लड़की नहीं मिली है जिससे वे विवाह करें.
एक साक्षात्कार में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने कहा कि जब उन्हें उपयुक्त लड़की मिलेगी तब वह विवाह करेंगे. जब राहुल से पूछा गया कि वह कब विवाह करने का इरादा रखते हैं, उन्होंने कहा ‘यह एक ऐसा सवाल है जो हर समय, हर समय सामने आता है.
अभी मैं चुनाव लड़ने में व्यस्त हूं. दुर्भाग्य से मैं अपने निजी जीवन पर ध्यान नहीं दे पा रहा हूं.’ यह पूछे जाने पर कि ‘क्या अब से दो वर्ष बाद या एक वर्ष बाद ?’ 43 वर्षीय राहुल गांधी ने कहा, ‘जब मुझे उपयुक्त लड़की मिल जाएगी.’’पालतू जानवर रखना पसंद करने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष से उनके शौक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने जवाब दिया कि वह काफी पढ़ते हैं और इसमें गैर गल्प पर आधारित पुस्तके अधिक होती हैं और काफी हद तक मेरे काम से जुडी होती है. मसलन इतिहास, भूगोल, राजनीतिक मामलों, काफी कुछ पश्चिम एशिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और चीन के बारे में होती हैं.
राहुल ने कहा कि वह अपनी बहन प्रियंका की तुलना में कम हिन्दी फिल्में देखते हैं. लेकिन हालीवुड की फिल्मों से उन्हें अक्सर निराशा होती है. उन्होंने कहा कि उनका कोई पसंदीदा अभिनेता या अभिनेत्री नहीं है. ‘मैं अच्छे काम की सराहना करता हूं.’