भोपाल। दिल्ली की आटा फैक्ट्री में काम कर रहे मध्यप्रदेश के एक युवक की उसी के अधीनस्थ कर्मचारियों ने हत्या कर लाश नाले में फैंक दी। पुलिस ने तीनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि 28 मार्च की सुबह पुलिस को हौलंबी कलां स्थित एक नाले से युवक की लाश मिली। लाश बोरे में बंद थी और तार से उसका गला घोंटा गया था। युवक की पहचान मध्यप्रदेश के दमोह निवासी मंगल (25) के रूप में हुई।
मंगल समयपुर बादली स्थित आटा फैक्टरी में सुपरवाइजर था। पुलिस ने फैक्टरी कर्मचारियों से पूछताछ की तो पता चला कि 27 मार्च की रात मंगल की बदायूं के चोकरपुर गांव निवासी नियमपाल, छत्तपाल व ओमवीर से कहासुनी हुई थी।
पुलिस ने तीनों कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया। तीनों ने बताया कि घटना वाली रात मंगल शराब के नशे में उन लोगों को गालियां दे रहा था। गुस्से में उन्होंने तार से उसका गला घोंट दिया और टैंपो ड्राइवर चमनलाल की मदद से लाश को नाले में फेंक दिया।