बालाघाट। देश में बढ रहे महिलाओं के प्रति अपराध और अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे है। वहीं, मध्यप्रदेश के कटंगी थानाक्षेत्र में एक शिक्षक ने गुरू और शिष्य के रिश्ते को कलंकित कर 6 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म किया। घटना उस समय हुई जब लंच के दौरान बच्ची स्कूल के पास ही खेल रही थी।
जानकारी के अनुसार कटंगी थाना वार्ड नं. 12 निवासी संतोष देशमुख कटंगी प्राथमिक शाला में शिक्षक है। पीडित मासूम बच्ची स्कूल समीप ही रहती है। संतोष की उस पर कई दिनों से नजर थी। दोपहर के वक्त जैसे ही लंच हुआ। संतोष स्कूल के बाहर आया जहां मासूम खेल रही थी। शिक्षक ने उसे अपनी मीठी-मीठी बातों में लगाकर बुला लिया और एकांत में ले जाकर उससे दुष्कर्म कर डाला।
संतोष की वैहशियाना हरकत से बच्ची घबरा गई और डरी सहमी हुई घर पहुंची। परिजनों ने उससे इसका कारण पूछा तो उसने संतोष के कुकर्म को बयान कर दिया। परिजनों ने पुलिस में संपर्क किया। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को हिरासत मे ले लिया है। सोमवार को उसे न्यायालय में पेशकर जेेल भेज दिया जाएगा।