माशिमं में फिजिक्स और इंग्लिश के टीचर्स का टोटा

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं के मूल्यांकन में शिक्षकों की कमी नजर आने लगी है। हायर सेकंडरी के फिजिक्स और अंग्रेजी विषय की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए शिक्षक नहीं मिल रहे हैं।

इस पर शिक्षकों को नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है। ऐसा नहीं है कि विभाग ने इन विषयों के शिक्षकों की मूल्यांकन में ड्यूटी नहीं लगाई है, बल्कि जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, वे भी इसमें दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल और हायर सेकंडरी का मूल्यांकन 18 मार्च से शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंडल को हायर सेकंडरी का मूल्यांकन 15 अप्रैल तक पूरा कराना है। मंडल ने 25 से 30 अप्रैल के बीच रिजल्ट घोषित करने का लक्ष्य रखा है। 

कड़े निर्देश एवं सख्ती के बावजूद दोनों विषय के शिक्षक मूल्यांकन में रुचि नहीं ले रहे। इस कारण दोनों विषय की कॉपियों का मूल्यांकन धीमा चल रहा है। मूल्यांकन में अंग्रेजी विषय के लिए 70 और फिजिक्स के लिए 80 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई हैं, लेकिन ये शिक्षक मूल्यांकन केंद्र नहीं पहुंच रहे। डीईओ सीएम उपाध्याय ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं का कार्य काफी महत्वपूर्ण है, यदि शिक्षक मूल्यांकन में नहीं पहुंचते हैं, तो उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। बताया गया है कि शिक्षकों के मूल्यांकन में दिलचस्पी न लेने के कारण समय पर रिजल्ट देने में परेशानी खड़ी हो सकती है, इसलिए माध्यमिक शिक्षा मंडल उन शिक्षकों के खिलाफ सख्ती बरतने की तैयारी में है, जिनकी इस परीक्षा में ड्यूटी लगाई गई थी, और जो मूल्यांकन में शामिल नहीं हुए।

सवाल गलत, बोनस में मिलेगा एक नंबर

इधर, कक्षा 12वीं के एनिमल हसबेंड्री, मिल्क ट्रेड, पॉल्ट्री फार्मिंग के पर्चे में एक प्रश्न गलत पाया गया है। माशिमं इसके बदले विद्यार्थियों को एक अंक का बोनस देगा। गौरतलब गै कि ये परीक्षा 22 मार्च कराई गई थी। परीक्षा में शामिल कई विद्यार्थियों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल से इस संबंध में शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि पर्चे में प्रश्न क्रमांक तीन का (स) गलत है। इस शिकायत के आधार पर माध्यमिक शिक्षा मंडल की कमेटी ने इसकी जांच की। इसमें शिकायत सही पाई गई। ऐसे में विद्यार्थियों को अब इस संकाय में एक अंक का बोनस दिए जाने का फैसला लिया गया है। बताया गया है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से इस संबंध में सभी मूल्यांकन केंद्रों को निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि बच्चों को एक नंबर बोनस दिया जा सके। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!