भोपाल। गृहमंत्री के क्षेत्र, उत्तर भोपाल कांग्रेस का गढ़ सहित तीन मिथक ध्वस्त करने वाले उच्च शिक्षामंत्री व दक्षिण-पश्चिम के विधायक उमाशंकर गुप्ता को भोपाल लोकसभा चुनाव संचालन की कमान सौंपी गई है।
पूर्व में यह जिम्मेदारी पार्टी ने भाजपा नेता ओम यादव को सौंपी थी, जिसे अब गुप्ता को सौंपा गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार गुप्ता को चुनाव संचालन का दायित्व दिए जाने के पीछे उनकी बेहतर रणनीति और अनुभव माने जा रहे हैं। राजधानी के इतिहास में उत्तर भोपाल के विस चुनाव में पहली बार पार्टी उम्मीदवार की जीत का श्रेय भी गुप्ता के खाते मै है, राजनीतिक अनुभव और बेहतर रणनीतियों के माहिर गुप्ता से पार्टी को खासी उम्मीद है। बतौर लोस चुनाव संचालक उत्तर, मध्य, गोविंदपुरा, दक्षिण-पश्चिम, नरेला, हुजूर, बैरसिया, सीहोर विस में पार्टी उम्मीदवार आलोक संजर की चुनावी प्रचार-प्रसार से लेकर जनसंपर्क, रैलियां और आमसभाओं की योजनाओं से लेकर रणनीतियां तय करेंगे। लोस चुनाव के मद्देनजर होने वाली तमाम बैठकें उनकी अध्यक्षता में होंगी। साथ ही चुनाव में विधायकों की भूमिका और जिला पदाधिकारियों के दायित्वों का बंटवारा भी करेंगे।