इंदौर की परिधि अब नहीं निभाएंगी जोधा का किरदार

भोपाल। फेमस ऐतिहासिक टीवी सीरियल 'जोधा अकबर' के प्रशंसकों को ज़ल्द ही एक झटका लगने वाला  है।ऐसी ख़बरें आई हैं कि इस शो की खूबसूरत बेगम राजवंशी जोधा का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस परिधि शर्मा ने शो छोड़ने का फैसला कर लिया है। आरोप है कि इस सीरियल के डायरेक्टर ने ही परिधि के साथ बुरा काम किया है।

उन्होंने यह फैसला डायरेक्टर संतराम वर्मा से परेशान होकर लिया है। गौरतलब है कि इंदौर, मध्यप्रदेश में जन्मीं परिधि 7000 खूबसूरत लड़कियों को पछाड़कर इस रोल के लिए चुनी गई थीं। पूरे 8 महीने तक देशभर में इसके लिए सर्चिंग हंट चलाया गया था।

परिधि ने टीवी पर अबतक तीन धारावाहिकों में काम किया है। सबसे पहले वे नजर आई थीं 'तेरे मेरे सपने' में, इसके बाद 'रुक जाना नहीं' में वे लीड एक्ट्रेस पूजा शर्मा की सहेली के रूप में नजर आईं और तीसरा शो है 'जोधा अकबर', जो ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित है।   'जोधा अकबर' में जहां परिधि की शानदार एक्टिंग ने दर्शकों को दिलों को चुराया है, वहीं उनकी खूबसूरती के दीवानों की भी कोई कमी नहीं हैं।

कई दर्शक तो मात्र परिधि शर्मा की झलक देखने के लिए इस शो के समय टीवी से चिपके रहते हैं।   दो साल पहले तन्मय सक्सेना के साथ शादी के बंधन में बंध चुकीं परिधि ग्लैमर और चकाचौंध से काफी दूर रहती हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, यह बात तो इंटरनेट पर मौजूद उनकी तस्वीरें खुद-ब-खुद बयां कर रही हैं।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!