भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं चुनाव सेल प्रभारी, सांसद श्री अनिल माधव दवें के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने आज केन्द्रीय चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर पार्टी की और से अपने सुझाव रखें। इस अवसर पर श्री विजेष लुनावत, श्री शांतीलाल लोढ़ा, श्री ओम शंकर श्रीवास्तव एवं श्री अमित मजूमदार उपस्थित थे।
श्री अनिल माधव दवे ने बताया कि चुनाव आयोग को सौंपे गये सुझाव में मतदान केन्द्र के बाहर पोलिंग एजेन्टों के लिए छोटी-छोटी टेन्ट लगाने के बजाय बडे टेन्ट लगाया जाये और पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जाये, जिससे गर्मी में मतदान में भाग लेने वाले महिलाए एवं बुजुर्गो एवं अन्य को राहत मिल सके। उन्होनें अपने सुझाव में भीषण गर्मी को देखते हुए चुनाव का समय सुबह 7 बजे से सांय 7 बजे तक करने तथा बुजुर्गो के लिए अलग से वोट डालने की व्यवस्था करने की मांग की है। जिससे मतदान में अधिक से अधिक लोग भाग लें सके।
उन्होनें कहा कि चुनाव आयोग के पास आने वाले झूठे और अनर्गल षिकायत लगाने वाले व्यक्ति तथा पार्टियों के मामले आयोग को संज्ञान लेना चाहिए एवं सख्ती से कदम उठाने चाहिए। षिकायतों के मामलें में चुनाव आयोग द्वारा दिये जाने वाले नोटिस पर जबाव की समायावधि बढाने की मांग की ताकि व्यक्ति व पार्टी द्वारा जाॅंच कराकर आयोग को जबाव दिया जा सके।
प्रतिनिधि मण्डल ने हेड क्वार्टर के अन्तर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक ही अथोराईज्ड सिगंनेटरी नियुक्त करने का प्रावधान करने के लिए सुझाव दिया जिससे इस काम में आने वाली समस्याओं को दूर किया जा सके। मतदान में प्रयोग में आने वाली ईव्हीएम मषीनों की षिकायतों के सम्बन्ध में प्रतिनिधि मण्डल ने निर्वाचन आयुक्त को यह सुझाव दिया कि वोटींग से पहले चुनाव पदाधिकारियों एवं राजनैतिक दलों कें प्रतिनिधियों की उपस्थिति एवं कैमरे के सामने ईव्हीएम मषीनों में वोटींग की प्रकिया की माॅकड्रिल कराई जाए ताकि मतदान के दौरान या बाद में मषीनों के गड़बडी संबंधित षिकायतों पर रोक लगाई जा सके।