CM के इशारों पर काम कर रही है STF, मिटा रही है घोटाले के सबूत: कटारे

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान एसटीएफ की मदद से व्यापमं घोटाले के सारे सबूत मिटा रही हैं। अपने निवास पर मीडिया से चर्चा कर रहे नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि सबूत मिटाने के बाद प्रदेश सरकार इस मामले में सीबीआई जांच कराने के लिए राजी हो जाएगी।

उधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव एवं नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। घोटाले में संलिप्त मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों, अधिकारियों और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आगामी 1 मार्च को प्रदेश बंद का ऐलान किया है।

इस मोर्चे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही व्यापमं घोटाले से प्रभावित छात्र, बेरोजगार युवा, उनके परिजन, नागरिक, व्यापारी, व्यवसायी एवं वाहन ऑपरेटर भी शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार अनिवार्य सेवाओं और स्कूल-कॉलेज वाहनों को इससे मुक्त रखा गया है। जिला स्तर पर बंद के संबंध में कांग्रेस जिलाध्यक्षों को निर्देश दिए जा चुके हैं। गौरतलब है कि कांगे्रस व्यापमं घोटाले के मामले में सीबीआई जांच कराना चाहती है, इसी के संबंध में प्रदेश बंद का ऐलान किया गया है।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!