गौ-रक्षा उत्थान समिति के अध्यक्ष को भाजपा विधायक से जान का खतरा

भोपाल। राजधानी की गौरक्षा उत्थान समिति के अध्यक्ष को भाजपा के ही विधायक से जान का खतरा है। उसने प्रेस कान्फरेंस कर इस मामले का खुलासा किया है साथ ही ऐलान किया है कि यदि उनकी हत्या होती है तो इसके जिम्मेदार भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा होंगे।

मुझे हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा से जान का खतरा महसूस हो रहा है। विधायक शर्मा मुझ पर झूठे मुकदमे कायम करवा रहे हैं और कहते हैं कि संत गौरक्षा उत्थान समिति को छोड़ दो। इसी तरह की चेतावनी बार-बार दी जा रही है।विधायक कभी भी अपने गुंडातत्व के बल पर मेरे साथ कोई दुर्घटना घटित करवा सकते हैं। ये तमाम आरोप संत गौरक्षा उत्थान समिति के पंडित रवि पटैरिया ने विधायक रामेश्वर शर्मा पर लगाए है। पटैरिया ने रवींद्र भवन के अप्सरा रेस्टोरेंट में एक पत्रकार वार्ता कर यह बातें कही है।

संत हिरदाराम नगर में एक ओर जहां क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा संत नगर के विकास के लिए बैठकें और लगातार सड़क निर्माण के भूमिपूजन जैसे कार्यक्रम कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर विधायक पर गुंडों को संरक्षण देने व शरीफ लोगों को अकारण परेशान करने का आरोप लगाया जा रहा है। आरोप लगाने वाले पंडित रवि पटैरिया का कहना है कि पुलिस प्रशासन भी विधायक शर्मा के दबाव में काम कर रही हैं।

इधर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल का कहना है कि हुजूर विधायक शर्मा संत हिरदाराम नगर के विकास के लिए चिंतित है। विगत दिनों ही एक सामाजिक संस्था द्वारा बुलाई गई बुद्धिजीवी नागरिकों की बैठक में विधायक ने कड़े शब्दों में कहा था कि वसूली करने वाले असमाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। बंसल ने बताया कि शहर में धर्म के नाम पर अड़ीबाजी और धार्मिक कार्यों की आड़ में गुंडागर्दी करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर भी कार्रवाई होगी।

सीएम सहित गृह मंत्री, कलेक्टर और डीजीपी को भी लिखा पत्र
संत गौरक्षा उत्थान समिति के पंडित रवि पटैरिया ने इस संबंध में प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री बाबूलाल गौर, डीजीपी, भोपाल कलेक्टर व बैरागढ़ थाना प्रभारी को पत्र लिखकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!