भोपाल। भाजपा के पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह के प्रतिनिधि अरूण पांडे ने टीटी नगर थाने में रातभर गदर मचाया। पांडे बाइक सवार को टक्कर मारने के मामले में उनके खिलाफ की गई कार्रवाई से खफा था।
टीटी नगर थाना पुलिस के मुताबिक रात करीब 11 बजे अरूण पांडे कार क्रमांक एमपी 04 सीई 9546 लेकर रोशनुपरा की ओर से आ रहा था। उसने अपेक्स बैंक तिराहे के पास बाईक सवार राकेश शिवहरे को टक्कर मार दी, ऎसे में वहां भीड़ जमा हो गई।
इसकी सूचना पाकर चीता मोबाइल मौके पर पहुंची और उसने पूछताछ की तो शराब में नशे में धुत पांडे ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना थाने में दी, तब अतिरिक्त पुलिस बल भेजकर पांडे और कार में मौजूद उसके भाई और महिला को पकड़कर पुलिस थाने ले आई। पुलिस पांडे को मेडिकल कराने के लिए पहले जेपी अस्पताल फिर हमीदिया अस्पताल ले गई। यहां भी उसने डॉक्टरों के साथ गाली-गलौज की। पुलिस ने पांडे के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट सहित अन्य धाराओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
गोविंदपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने शिवहरे की शिकायत पर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने, शराब पीकर गाड़ी चलाने और मारपीट का मामला दर्ज किया है। पुलिस पांडे को कोर्ट पेश करती उससे पहले गोविंदपुरा पुलिस ने उसे पत्नी को प्रताडित करने के मामले में गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।