भोपाल। रोशनपुरा चौराहा से मछली घर तक एक तेज रफ्तार कार ने खूब आतंक मचाया। घटना शनिवार दोपहर करीब चार बजे की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अनियंत्रित कार ने पहले एक्टिवा सवार दंपती को टक्कर मारी और इसके बाद बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जब राहगीरों ने उसे रोकना चाहा तो कार सवार युवती तेज रफ्तार कार दौड़ाकर वहां से भागी।
अंधी रफ्तार से दौड़ रही कार मछली घर के पास फुटपाथ पर चढ़कर क्षतिग्रस्त हो गई। जब राहगीरों ने युवती को कार से बाहर निकाला तो उसने खुद को पुलिस अधिकारी की बेटी बताकर लोगों को धमकाया। राहगीर उसे लेकर जहांगीराबाद थाने पहुंचे। हंगाम और पुलिसकर्मियों की समझाइश के बाद घायलों और युवती के बीच हुए आपसी समझौते से मामला शांत हुआ। पुलिस ने कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया है।