भोपाल। आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे निलंबित आईएएस दंपती अरविंद-टीनू जोशी पिछले दरवाजे से अदालत में पहुंचे। उन्हें लोकायुक्त की तरफ से पेश होने वाले चालान पर उपस्थित होना था।
विशेष न्यायालय अधिनियम के तहत गठित न्यायालय के मजिस्ट्रेट बीके द्विवेदी के अवकाश पर होने के कारण चालान पेश नहीं हो सका। अदालत से लोकायुक्त पुलिस और अरविंद टीनू जोशी को एक मार्च को उपस्थित होने कहा गया है। इसके बाद दंपती पिछले दरवाजे से ही बाहर निकल गए। चालान करीब 6,600 पेज का है। अब यह चालान एक मार्च को प्रस्तुत होगा।
लोकायुक्त डीएसपी विनोदकुमार शर्मा ने बताया, जांच में हम आय से करीब 35 करोड़ रूपए अधिक साबित कर सके हैं। इस मामले में 18 आरोपी हैं जिनमें अरविंद-टीनू जोशी के माता-पिता, बहन और बेटा शामिल हैं। इस प्रकरण में दिल्ली में रहने वाले साहिल कोहली, हर्ष कोहली और श्रीधर शर्मा के खिलाफ भी चालान तैयार किया गया है।
अरविंद जोशी ने मध्यप्रदेश के मण्डला, भोपाल, सीहोर, रायसेन के अलावा असम में भी जमीनों पर निवेश किया था।