भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं वर्तमान में खंडवा से सांसद अरूण यादव ने रविवार को कार्यकर्ताओं के बीच ऐलान किया है कि वे खंडवा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। दरअसल, यादव के चुनाव लड़ने को लेकर असमंजस की स्थिति चल रही थी।
कांग्रेस हाईकमान फिलहाल सैद्धांतिक तौर पर इस विषय पर विचार कर रहा है कि वे राज्य ईकाई के प्रदेशाध्यक्षों को चुनाव लड़ाए या फिर उनका चुनाव प्रचार के काम पर उपयोग करे। लिहाजा,अरूण ने संसदीय क्षेत्र की जतना के बीच भले ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है मगर हाईकमान का निर्णय होना अभी बाकी है।