आरएसएस की रैली के लिए 2 घंटे जाम रहा ट्रेफिक

भोपाल। जब भाजपा में सत्ता में नहीं थी, आरएसएस की रैलियां तब भी निकला करतीं थीं परंतु तब ध्यान दिया जाता था कि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो। यातायात बाधित ना हो, परंतु रविवार को हुए पथसंचलन के आगे तो जैसे लालबत्ती लगी थी। बीजेपी सत्ता में जो है।

राजधानी में रविवार को निकले आरएसएस के पथ संचलन ने शहर के व्यस्ततम मार्ग लिंक रोड नंबर एक सहित प्रमुख व्यावसायिक तथा रिहायशी इलाके टीटी नगर में व्यवस्थाओं को बुरी तरह प्रभावित किया। पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट करने की जो योजना बनाई थी, रविवार को दो घंटे तक हालात उससे पूरी तरह अलग रहे। पुलिस ने अचानक लिंक रोड की तरफ जाने वाले तमाम रास्ते बंद कर दिए। जगह-जगह बेरिकेडिंग कर दी गई। कई जगह तो संघ के स्वयंसेवकों ने मोर्चा संभालते हुए लोगों को गंतव्य तक जाने से रोका।

लिंक रोड नंबर एक पर पथ संचलन वाले हिस्से में दोपहर तीन बजे से ट्रैफिक बंद किया जाना था, लेकिन दो बजे से ही वाहनों का आना-जाना रोक दिया गया। पुलिस ने दावा किया था कि रोड पर केवल पथ संचलन वाले हिस्से का ट्रैफिक डायवर्ट होगा, लेकिन हालात इससे ठीक उलट थे।

बीआरटी कॉरिडोर में कुर्सियां लगा दी गई थीं। इससे न्यू मार्केट से बोर्ड ऑफिस की ओर आने वाले रूट पर वाहनों का प्रवेश बंद रहा। हालांकि दोपहर 12 तक इस रूट पर इक्का-दुक्का लो फ्लोर बसें भी गुजरीं,  जो बाद में बंद हो गईं। इसके अलावा पुलिस ने लोगों के वाहनों को टीटी नगर की रविवारीय हाट के पास तक जाने पर भी रोक लगा दी गई।

सारे रूट सील किए
पुलिस द्वारा सही सूचना न दिए जाने से उन लोगों को भी परेशानी हुई जो न्यू मार्केट या एमपी नगर से लिंक रोड तक आना चाहते थे। बोर्ड ऑफिस के पास से ऐसे वाहनों को व्यापमं की ओर मोड़ दिया गया। जब वाहन चालक वहां से होकर चिनार पार्क के पीछे (ठंडी सड़क) से नीचे आए तो वहां भी उन्हें रोक कर वापस कर दिया गया। इधर, चार इमली की ओर से इस रोड पर आने वाले वाहनों को भी प्रवेश नहीं करने दिया गया।

हाट-बाजार जाना भी हुआ मुश्किल
पथ संचलन का समापन मॉडल स्कूल में हुआ। इस स्कूल के आसपास ही नहीं बल्कि पूरे टीटी नगर इलाके में मानो अघोषित कफ्र्यू सा लग गया था। टीन शेड व टीटी नगर स्टेडियम से दशहरा मैदान तक दुकानों पर भी दिन भर में आने वाले ग्राहकों की तादाद भी कम रही। मॉडल स्कूल के चारों ओर बेरिकेड्स लगाकर लोगों और वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। हर बेरिकेड्स पर आठ- दस पुलिस अधिकारी तैनात थे। पथ संचलन जब नानके पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचा तो अलग- अलग बेरिकेड्स पर संघ के स्वयं सेवक भी पहुंच गए और उन्होंने लोगों का रास्ता रोक दिया।

टीन शेड से चायनीज आयटमों की दुकानों को हटा दिया गया था
कार्यक्रम की इतनी जबरदस्त तैयारियां की गईं थीं कि टीन शेड पर कई वर्षों से लगीं चाइनीज आइटम बेचने वाले दुकानदारों व चाट के ठेले वालों की गुमटियां शनिवार सुबह ही हटा दी गई थीं। व्यापारियों की मानें तो हाट बाजार में पांच सौ से ज्यादा अस्थाई दुकानें नहीं लग सकीं। टीन शेड से कमला नेहरू स्कूल, काली बाड़ी जैन मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर दुकानें नहीं लगीं।

विजयवर्गीय, सारंग और शर्मा भी जैसे- तैसे पहुंचे मॉडल स्कूल तक
पथ संचलन में शामिल हुए नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक विश्वास सारंग और भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक शर्मा भी जैसे- तैसे कार्यक्रम स्थल मॉडल स्कूल तक पहुंचे। हुआ यूं कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पथ संचलन जब टीन शेड से गुजरा तब ये तीनों पथ संचलन से हट गए। ये नेता शार्ट कट में टीन शेड से सेंटर पाइंट की ओर से होते हुए मॉडल स्कूल जा रहे थे, तब उन्हें भीड़ ने घेर लिया। वहां बाजार में सब्जी की दुकानों पर लगी भीड़, और सड़क पर खड़े लोडिंग ऑटो के बीच से होकर उन्हें गुजरना पड़ा।

दुकानदार भी हुए परेशान कारोबार 50 फीसदी ही हुआ
कार्यक्रम से आम लोगों के अलावा हाट बाजार के दुकानदार भी परेशान हुए। आलू- प्याज विक्रेता सादिक खान हर बाजार को मॉडल स्कूल ऑडिटोरियम के पास दुकान लगाते हैं। खान ने कहा उन्हें नहीं मालूम था कि इतनी परेशानी होगी। सुबह 11 से शाम चार बजे तक सिर्फ दस ग्राहक ही पहुंचे, दस क्विंटल प्याज रखे रह गए। टीन शेड पर कई ऑटो पाट्र्स व्यवसायियों और मैकेनिकों ने कहा कि उनका कारोबार हर रविवार की अपेक्षा पचास फीसदी ही रहा।

सबसे ज्यादा परेशान हुए, घरों से नहीं निकल सके रहवासी
मॉडल स्कूल के आसपास स्थित सरकारी आवासों के रहवासी सबसे ज्यादा परेशान हुए। ज्यादातर रहवासी घरों से ही नहीं निकल सके। रहवासी संतोष सेन ने कहा कि बेरिकेड्स तो शनिवार शाम से ही लगा दिए गए थे, लेकिन यह नहीं मालूम था कि इस कदर परेशान होना पड़ेगा।

रूट डायवर्ट करना पड़ा
आरएसएस के पथ संचलन के चलते लो फ्लोर बसों का रूट भी डायवर्ट कर दिया गया था। बीसीएलएल के सीईओ चंद्रमौलि शुक्ला ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस से सूचना मिलने के बाद ऐन वक्त पर बसों का रूट डायवर्ट करना पड़ा। इस कारण तीन रूटों की 30 बसें नहीं चलीं।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!