प्रवीण सोनी/बड़वानी। जिला मुख्यालय से 23 किमी दूर अंजड तहसील के ग्राम दतवाडा के पास गुलआटा में अवैध रेत उत्तखन्न के दौरान दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे अवैध रेत खदान में घंस गए थे।
मृतक मासूमों के नाम कु र्निमला (5वर्ष) मुकेश(10वर्ष) बताए गए हैं। जिला मुख्यालय मे खनीज अधिकारी श्री शिल्पी कि लापरवाह कार्यशैली के चलते बैखोफ अवैध बालू रेत का खनन हो रहा है। चन्द रूपये के लालच मे मजदूर जान जोखम मे डाल कर बालू रेत खनन कर रहे हैं। इसी के चलते मासूमों की मौत हुई।
अब इन मौतों पर किसको जिम्मेदार ठहराया जाएगा, ठहराया भी जाएगा या नहीं यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा परंतु मध्यप्रदेश के अवैध रेत कारोबार में दो मासूमों की मौत का एक अध्याय और जुड़ गया।