भोपाल। आगामी 2 मार्च को प्रदेश भर के कांग्रेस प्रवक्ताओं की क्लास भोपाल में लगेगा। इस बैठक का उद्देश्य लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी करना है।
मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने बताया मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिये तथा यूपीए सरकार की उपलब्धियां, योजनाएं एवं कांग्रेस की रीति नीतियों को आम जनता में प्रचारित करने के लिये यह बैठक बुलाई है। इसमें प्रदेश प्रवक्ता, जिला व शहर प्रवक्ता भी शामिल होंगे। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे सहित मीडिया विभाग के पदाधिकारी शामिल होंगे।