इंदौर। देवी अहिल्या अहिल्या यूनिवर्सिटी को ए ग्रेड मिलते ही कर्मचारियों ने खुशी मनाने के साथ ही नाराजगी भी जता दी है।
300 से ज्यादा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने यूनिवर्सिटी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी ने सालभर पुराने शासन के उस आदेश तक को दबा लिया है जिसमें वेतन भत्ता बढ़ा दिया गया था। करीब डेढ़ से दो हजार रुपए बढ़ाए गए लेकिन यूनिवर्सिटी आदेश को दबा कर बैठी है। कोई निर्णय नहीं लिया है। हालात यह है कि कर्मचारियों को महज 5 से 6 हजार रुपए मासिक वेतन पर काम करना पड़ रहा है।
काम ठप करने की चेतावनी
यूनिवर्सिटी को कर्मचारियों ने इस मामले में काम ठप करने की भी चेतावनी दी है। कहा गया है कि अगर सप्ताहभर में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे। उनकी इस मांग के साथ स्थायी कर्मचारी भी आ गए हैं। कर्मचारी संघ ने आंदोलन की चेतावनी देने के साथ ही कहा कि अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।